Globaltoday.in| सऊद खान| रामपुर
यूपी(UP) के रामपुर(Rampur) में पुलिस एक बार फिर कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। इस बार पुलिस पर एक युवक की हत्या का आरोप लगा है। मामला रामपुर के भोट थाना क्षेत्र का है जहां बालू का ट्रक ला रहे एक युवक की पानी में डूब कर मौत हो गई।
चश्मदीद के अनुसार पुलिस युवक का पीछा कर रही थी और पुलिस से डर कर भाग रहा युवक पास ही बह रही नदी में कूद गया और पुलिस उस पर डंडे बरसाती रही जिसके बाद युवक पानी से निकला ही नहीं और पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई।
युवक की डूबकर मौत हो चुकी थी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने पहुंचकर हाईवे जाम कर दिया। फिलहाल पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालातों को संभाला और परिजनों की तहरीर पर वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जांच सौंप दी है।
इस घटना की चश्मदीद देवी की माने तो ट्रक से उतरकर युवक भाग रहा था और उसके पीछे पुलिस भाग रही थी। भागते भागते युवक नदी में उतर गया और पुलिस उस पर डंडे और पत्थर बरसाने लगी जिसके बाद युवक ने डुबकी लगाई और फिर वह ऊपर ही नहीं आया। जब युवक नदी से नहीं निकला तो पुलिस भी डर कर वहां से भाग गई ।
मृतक की पत्नी भी अब पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है। उसके अनुसार उसका पति गाड़ी लेकर आ रहा था पुलिस ने उसे उतार कर पिटाई की और खादर में ले जाकर उसे डुबोकर मार दिया। पीड़िता के 5 बच्चे हैं और अब उसकी रोती आंखें यह साफ बयान कर रही हैं कि उस पर किस तरह परेशानियों का पहाड़ टूट कर गिरा है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया एक व्यक्ति की पीला खार नदी में जो थाने से 100 मीटर की दूरी पर है उस में डूबकर मृत्यु हो गई है। उसके परिजनों का आरोप है की पुलिस ने उसे दौड़ाया जिसके डर से वह नदी में कूद गया और फिर पुलिस उसे घेरे रही जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार युवक को पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया वार्ता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस द्वारा बताया गया है कि बिलासपुर की तरफ से पुलिस की गाड़ी और ट्रक दोनों ही आ रहे थे पीला खार नदी का पुल पार करते ही बाएं हाथ को थाना है जिसके चलते पुलिस ने थाने पर साइड में गाड़ी रोकी तो देखा पीछे आने वाली गाड़ी 50 मीटर पहले ही रुक गई और पुलिस को देखकर ड्राइवर भागा जिसे देख कर पुलिस को डाउट हुआ कि वह क्यों भाग रहा है पुलिस द्वारा उसे टोका गया और देखते ही देखते वह पानी में कूद गया पुलिस के कुछ कर्मचारी जो वहां मौजूद थे उन लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की और जब वह मिला तो मृत अवस्था में था लेकिन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया अब उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है परिजनों की ओर से जो शिकायत दी गई है उस पर क्षेत्राधिकारी को जांच सौंप दी गई है इसमें यदि किसी पुलिसकर्मी का दोष पाया जाता है तो उसके खिलाफ ही कार्रवाई होगी। परिजनों ने पुलिस की गाड़ी पर तैनात ड्राइवर दो कर्मचारी और थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है। फिलहाल इस मामले में क्षेत्राधिकारी कैमरी जांच कर रहे हैं जांच के बाद जो तथ्य पाए जाएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी