पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर किसानों का बैलगाड़ी पर सवार होकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Date:

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने आज बैलगाड़ी पर सवार होकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

हनीफ़ वारसी ने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर के विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान काफी तादाद में किसान मौजूद थे और हनीफ वारसी ने एक ज्ञापन सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दिया।

Life Line Hospital
Life Line Hospital

हनीफ़ वारसी ने कहा,”किसान पहले ही बर्बाद था और अब पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार ने उसे और भी बर्बाद कर दिया. 

भारतीय किसान यूनियन अंबावता के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा,”हमारे किसान मजदूरों की अब हैसियत नहीं रही कि हम पेट्रोल-डीजल इस्तेमाल कर सकें, हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं।

हनीफ वारसी ने कहा कि केंद्र में बैठे लोग चाहे वह प्रधानमंत्री हों या गृहमंत्री, जब यह लोग 2013  में विपक्ष में थे, तब ये सभी चीख़ चीख़ कर रोड पर बैठा करते थे और कहते थे कि मनमोहन सिंह से सरकार चलानी नहीं आती है, हम डीजल आपको ₹34 लीटर देंगे।

हनीफ़ वारसी ने कहा,”हमें उम्मीद थी जब यह लोग सत्ता में आएंगे तो हमें डीजल और पेट्रोल 25 -₹30 लीटर मिलेगा। उस समय तेल ₹110 डॉलर पर बैरल था जब्कि इस वक्त ₹40 डॉलर पर बैरल है तो उससे अंदाजा लगाइए आप कि कितना सस्ता तेल हो गया है लेकिन हमें ₹83 तेल दे रहे हैं।

हनीफ वारसी ने कहा कि यह सरकार हमें लूट रही हैं और हम लोग आवाज इसलिए नहीं उठा पा रहे हैं क्योंकि इन लोगों ने हमें जाति धर्म में बांट दिया है।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम

    अक्टूबर 2023 में इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद...

    म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

    शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

    अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

    अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...