कानपुर में शहीद हुए बहादुर जवान यूपी सरकार की ग़लत नीतियों का नतीजा-कुँवर दानिश अली

Date:

Globaltoday.in | उबैद इक़बाल | नई दिल्ली

बसपा सांसद कुँवर दानिश अली(Danish Ali) ने यूपी के कानपुर में पुलिस कर्मियों की शहादत को यूपी में योगी सरकार की ग़लत नीतियों का नतीजा बताया है।

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से बसपा सांसद कुँवर दानिश अली ने कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलै है। उनका कहना है कि कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मी यूपी सरकार की ग़लत नीतियों का नतीजा है।

दानिश अली ने ट्वीट(Tweet) कर कहा है कि “कानपुर में शहीद हुए हमारे बहादुर जवान यूपी सरकार की गलत-नीतियों का नतीजा है कि आतंकवादी विकास दूबे खुला घूमता रहा। सरकार का पुरा तंत्र पत्रकारों, छात्रों, मानव अधिकार कार्यकर्ताओं और अपने वैचारिक विरोधियों को झूँठे मुक़दमों में जेल भेजने का काम करता रहा और अपराधी खुले घूमते रहे”।

ग़ौरतलब है कि 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला आतंकी विकास दुबे को अभी भी पुलिस पकड़ नहीं सकी है।

कुख्यात आतंकी, हीस्ट्री शीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महकमे ने घेराबंदी तेज़ कर दी है और उसके मकान को भी पुलिस ने उसी जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है जिसका इस्तेमाल आतंकी विकास दुबे ने पुलिस का रास्ता रोकने के लिए किया था।

दूसरी ओर पुलिस एनकाउन्टर में घायल आतंकी विकास दुबे के नौकर दयाशंकर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि पुलिस ने ही विकास दुबे को दबिश की सूचना दी थी जिसके बाद उसने अपने असलहाधारी साथियों को बुलाया और नौकर की बंदूक खुद छीन कर विकास दुबे ने गोलियां चलायीं थीं।

उधर सरकार ने पुलिसकर्मियों के क़ातिल विकास दूबे पर इनाम की राशि 50 हज़ार से बढ़ाकर एक लाख कर दी है। विकास का सुराग देने और पकड़वाने में मदद करने वाले को सरकार एक लाख रूपये का नक़द इनाम देगी, वहीं उसके 18 साथियों पर भी 25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस आई जी के मुताबिक कानपुर हत्याकांड की ये घटना किसी आंतकी घटना से कम नही है और पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे के साथ आंतकवादी जैसा ही सलूक किया जाएगा।

आई जी के मुताबिक विकास दुबे के मकान में अत्याधुनिक हथियार और गोला बारूद की सूचना थी जिसके बाद उसका मकान गिराया गया है। उसके मकान में काफी कुछ बड़ा मिला है जिसको जल्दी ही मीडिया को बताया जाएगा।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    Kanhaiya Kumar Attacked: दिल्ली में प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने के बहाने युवक ने मारा थप्पड़

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार...