उत्तर प्रदेश/रामपुर[सऊद खान]:-समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ कार्यक्रम में जाने से रोके जाने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में सरकार का विरोध करते हुए पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कार्यकर्ताओं पर पुतला फूंकने की सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया है।
बीते दिन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जाना था, जहां पहुंचकर वह अपने समाजवादी विचार युवाओं के साथ साझा करते। जब अखिलेश यादव एयरपोर्ट पहुंचे तो पुलिस द्वारा उन्हें प्राइवेट हेलीकॉप्टर द्वारा इलाहाबाद जाने से रोका गया। इसके बाद गुस्साए सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में सरकार का विरोध करते हुए पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में रामपुर में भी सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर सरकार विरोधी पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।
रामपुर में सपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर हुई कार्रवाई पर बताते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह हमारे संवाददाता को बताया कि थाना कोतवाली में 6 नामज़द और 15- 20 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ पुतला दहन का मुक़दमा लिखा गया है। इस मामले में विवेचना चल रही है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुक़दमा धारा 6 यूनाइटेड कामेंन्स एक्ट के तहत लिखा गया है।