दो पक्षों में हुई फायरिंग, प्रधान पुत्र की मौत, दूसरे पक्ष से एक घायल

Date:

Globaltoday.in |रईस अहमद | रामपुर

रामपुर (Rampur) के पटवाई थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों में फायरिंग हो गई। फायरिंग में एक पक्ष से प्रधान पुत्र बिल्लू और दूसरे पक्ष के शरीफ मुल्ला के गोली लगी है।

फायरिंग में घायल हुए प्रधान पुत्र बिल्लू की मुरादाबाद के कॉसमॉस(Cosmos) अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के शव को रामपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के शरीफ मुल्ला घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस मौके पर आसपास के लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने में लगी है। अभी तक दोनों पक्षों से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने के बाद ही करवाई आगे की जाएगी।

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी गुलफाम की माने तो मृतक बिल्लू गांव के पास बाइक पर खड़ा था जहां कुछ लोगों ने उसे बात करने के लिए रोका और फिर उन लोगों में झड़प हो गई। कई लोगों ने बिल्लू को घेर कर गिरा लिया और पीछे से एक लड़के ने गोली मार दी। मारने वाले गांव के ही बताए जा रहे हैं। गुलफाम के अनुसार मारने वाले 7 से 8 लोग थे।

ये भी पढ़ें:-

    वारदात दलपुरा गांव की है। मृतक का नाम मश्कूर उर्फ बिल्लू था और मारने वाले लोग भी गांव के ही थे। प्रत्यक्षदर्शी गुलफाम ने मारने वालों में इंतजार ,शोएब ,अल्ताफ ,नजीर अमन,जरीफ अमन और मुराद का नाम ने बताए हैं।

    इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया,”आज रात लगभग 10:00 बजे के आसपास थाना पटवाई के दलपुरा गांव में दो पक्षों में फायरिंग हुई है… जिसमें एक पक्ष में प्रधान पुत्र बिल्लू इंजर्ड हुए और दूसरे पक्ष की तरफ से शरीफ मुल्ला घायल हैं।

    अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक
    अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक

    बिल्लू प्रधान पुत्र को उपचार के लिए मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। उनका शव जिला अस्पताल रामपुर की मोर्चरी में रखा हुआ है। दूसरी तरफ से घायल शरीफ मुल्ला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर आई। अभी दोनों पक्षों में से किसी से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है लेकिन आसपास के पड़ोसियों से छानबीन करके पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के तार को जोड़ रही है और अभियुक्तों की तलाश में है। जैसे ही हमें तहरीर प्राप्त हो जाएगी उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई करके माननीय न्यायालय तक दोषियों को पहुंचाया जाएगा।

      Share post:

      Visual Stories

      Popular

      More like this
      Related

      बरेली: कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति और एससी, एसटी एवं ओबीसी की हक मारने की मंशा: भूपेन्द्र सिंह चौधरी

      https://www.youtube.com/watch?v=MlLBoBDjG7Q प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया सेंटर का...

      Mentally Deranged Person Behind Desecrating Of Shrine, Mosque In Dadsara Tral

      Srinagar, April 27: Police on Saturday said that a...

      बदायूं: गुड्डू भाई ने किया चाचा शिवपाल का ज़ोरदार स्वागत

      शिवपाल यादव ने बीजेपी पर शिकंजा कसते हुए कहा...