उत्तर प्रदेश/रामपुर(रिज़वान खान): जनपद रामपुर रेडिको खेतान में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वृक्षारोपण जन आंदोलन वन महोत्सव के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम विशेषकर सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में भी किया गया।
सरकार ने रामपुर को लगभग 19 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए रेडिको खेतान में पौधारोपण कर इस कार्यक्रम का आगाज किया गया।
रेडिको खेतान सरकार की हर योजनाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है और जिला प्रशासन का सहयोग भी करता है। यह कार्यक्रम भी रेडिको खेतान की ओर से ही किया गया था जिसके चलते रेडिको खेतान प्रांगण में हर प्रकार के अनेक पौधे लगाए गए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नोडल अधिकारी रविंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा,” राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आज पूरे प्रदेश के अंदर 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और दूसरा सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं, वह तो है ही उसके अलावा पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण किया जाए तो उसके लिए बहुत सही टाइम है क्योंकि बरसात शुरू होने वाली है, इस वक़्त जो पौधे लगाए जाएंगे उसका सरवाइवल रेट ज्यादा रहेगा, मुझे रामपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है और रामपुर में 19 लाख पौधे आज लगाए जाएंगे, रामपुर में जो जापानी पद्धति है मियावाकी पद्धति उस के माध्यम से पौधारोपण किया गया है, इसमें कहां जाता है कि जो पौधों का सर्वाइकल रेट है वह बेहतर होता है, अच्छा वन बनकर आता है, हमारा उद्देश्य ही है कि जो पर्यावरण खराब हो रहा है उसे धीरे-धीरे सुधारा जाए और हम एक बार पुनः रहने लायक धरती को बनाएं उसी उद्देश्य से वृक्षारोपण किया जा रहा है।
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
- 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से रवाना हुआ स्पेशल प्लेन