लोकसभा चुनाव 2018 -कांग्रेस का घोषणा पत्र आईएसआई का दस्तावेज-मुख्यमंत्री योगी

Date:

ग्लोबलटुडे/मोरादाबाद: यूपी के ज़िला मुरादाबाद में एक जन संवाद कार्यक्रम में पहुँचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर 2019 में आपने कांग्रेस को मौका दिया तो ये लोग कश्मीर के पत्थरबाजों को भी भत्ता देने लगेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देख लीजिए, ऐसा लगता हैं जैसे आईएसआई का दस्तावेज हो।
योगी यही नहीं रुके, उन्होंने मायावती के उस बयान की भी निंदा मंच से की जिसमे उन्होंने कहा हैं कि जब आयोध्या मे राम की मूर्ति लग सकती हैं तो उनकी क्या नही। मंच से योगी ने सपा के झंडे को गुंडो का झंडा कहा और कहा कि सपा-बसपा गठबंधन या कांग्रेस को वोट देना दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

मुरादाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
मुरादाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

योगी ने कहा कि केरल में अपने देखा होगा राहुल गांधी के जुलूस में हरे रंग का झंडा ही नजर आ रहा था जिस पर चाँद सितारा बना हुआ था, कोई तिरंगा नही था, ये कांग्रेस की मानसिकता का परिचायक हैं।
एक तरफ मोदी हैं जो 130 करोड़ लोगो के लिए काम करते हैं। अपनी सरकार में क्या कभी कांग्रेस ने 100 करोड़ लोगों के लिए किया? सपा-बसपा के समर्थन से हिंदुओं को आतंकी कहा था,भारत के लोगो को आतंकवादी बनाने वाले कौंन हैं? यही लोग हैं जो वोट के लिए मंदिर मंदिर जाते हैं। 2005 मैं राम सेतु तोड़ने का ऑर्डर भी सोनिया और राहुल ने दिया था।
कोंग्रेस ने सभी पूर्वी राज्यों को अलगाव वाद मैं डाल दिया था। कांग्रेस ने तो घुस पेथियो के राशन कार्ड तक बनवा दिए थे।
पुलवानमा कि घटना पर सपा के नेता के बयान बेशर्मी भरा था। जो कांग्रेस कह रही हैं ,ये सब बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाने हैं।
योगी ने कहा कि अखिलेश ने आतंकियों के मुकदमे वापस लेने की कोशिश थी। सपा बसपा कांग्रेस को वोट देना दुर्भाग्य पूर्ण हैं

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

वक्फ संशोधन बिल हमें मंजूर नहीं, सरकार बिल को रद्द करे: मुस्तफा हुसैन

वक्फ संशोधन बिल खिलाफ रामपुर की आवाज़ दिल्ली तक...