फ़र्ज़ी ठग गिरफ़्तार, विजिलेंस टीम बनाकर करते थे ठगी

0
416

पुलिस ने विजिलेंस टीम के 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो एक कोटा डीलर से 50,000 रूपये रिश्वत की मांग कर रहे थे नहीं तो उसको कार्रवाई कर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे

रामपुर/सऊद खान: रामपुर में फ़र्ज़ी अधिकारियों की जैसे बाढ़ सी आ गई है। अभी कुछ ही दिन पहले एक फ़र्ज़ी दरोगा पकड़ा गया था, उसके बाद क्राइम ब्रांच के दो अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया और अब विजिलेंस टीम के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जो एक कोटा डीलर को कार्रवाई कर जेल जाने को लेकर धमका रहे थे और फ़िर बाद में उससे 50,000 रूपये की रिश्वत की मांग की।
कोटा डीलर को उनके ऊपर शक हुआ तब उसने 100 नंबर को फोन किया, पूर्ति विभाग को भी फोन किया। पुलिस तुरन्त घटना स्थल पहुंची और 8 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया और थाने ले आयी और पूछताछ कर रही है।
रामपुर की तहसील बिलासपुर के थाना खजुरिया के ग्राम ऐहरो में वर्षा रानी की राशन की दुकान है, जिस पर आज हूटर लगी स्कॉर्पियो कार से और एक इको स्पोर्ट्स के साथ 8 लोग आ पहुंचे, इनमें एक महिला व गनर भी शामिल था। इन लोगों ने अपने आप को लखनऊ की विजिलेंस टीम का बताया।

संभल-फर्जी एस टी एफ अफ़सर गिरफ़्तार

पकड़ी गयी कार- ग्लोबलटुडे
पकड़ी गयी कार- ग्लोबलटुडे

पहले तो टीम ने कोटा डीलर के पति शेर सिंह से स्टॉक रजिस्टर मांगा और चेक किया और शेर सिंह को गड़बड़ियों का हवाला देकर डराया और जेल जाने की भी धमकी दी। लेकिन कुछ ही देर में मामला रफा-दफा करने के लिए 50 हज़ार की मांग कर डाली।

सीआरपीएफ केम्पस सुरक्षा में चूक, एक व्यक्ति नक़ली सबइंस्पेक्टर बन अंदर घुसने में कामयाब

 कोटा मालिक शमशेर सिंह - ग्लोबलटुडे
कोटा मालिक शमशेर सिंह – ग्लोबलटुडे

इसी बात को लेकर राशन डीलर के पति शेर सिंह को इन लोगों पर शक हुआ। उसने स्थानीय पूर्ति विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए और पुलिस दोनों कारों को और विजिलेंस टीम के 8 सदस्यों को थाने ले आई और सभी से पूछताछ कर रही है।
पकडे गए फ़र्ज़ी पत्रकार, कई चैनलों के आईडी भी बरामद, पुलिस…
वहीं इस बारे में सीओ बिलासपुर अशोक कुमार पांडे ने ग्लोबलटुडे को बताया, ‘थाना खजुरिया में ऐहरो गांव पड़ता है, जहां पर कुछ लोग बरेली से आए थे। गांव वालों की सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची थी और कोई एनजीओ चलाता है… यह बरेली के लोग हैं, टोटल 8 लोग हैं और 3 गाड़ियों से आए थे।
अशोक कुमार पांडे,सीओ, बिलासपुर--ग्लोबलटुडे
अशोक कुमार पांडे,सीओ, बिलासपुर–ग्लोबलटुडे
उत्तर प्रदेश में फ़र्ज़ी दारोग़ा सहित 4 गिरफ़्तार
इसमें पुलिस सब से पूछताछ कर रही है और इसमें किसी नेता का भी नाम आ रहा है। वह सही है या गलत है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा और यह लोग गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचे थे। इस मामले में पूछताछ की जा रही है और उसके बाद मुकदमा लिखा जाएगा।