रामपुर/उत्तर प्रदेश[सऊद खान]: एक शादी की तैयारी उस समय मातम में बदल गई जब 2 भाई और 1 बहनोई तीनों की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई और अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद मौका पाकर फरार हो गया।
एक ही परिवार में तीन-तीन मौतों से घर का हँसता खेलता शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों को बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर शान्त कराया। परिजनों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है और उनका ये भी कहना है कि समय पर एम्बुलेंस आती तो कुछ जाने भी बच सकती थीं जबकि पुलिस का कहना है कि वो हाईवे पर लगा जाम हटाने कोशिश कर रही थी।
जब यह तीनों अपनी अपाची अपाचे बाइक से रामपुर और मुरादाबाद की सीमा के निकट ग्राम ठिलियादान पहुँचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही तीनों की मौत की ख़बर घर पहुँची तो शादी की खुशियों में मातम का माहौल छा गया और घर में उठ रहे खुशियों के क़ै-क़हे चीखों में बदल गए और हर तरफ रोने पीटने कि आवाज़ें आने लगीं।
मामला रामपुर और मुरादाबाद की सीमा का है इसलिये रामपुर और मुरादाबाद से आई भारी पुलिस फोर्स ने लोगों को समझा बुझाकर शान्त कराया और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए जिला अस्पताल मुरादाबाद भेज दिया है।