अलीगढ मुस्लिम विश्विद्यालय के छात्र मोहम्मद शादाब ने विश्विद्यालय का नाम रौशन करते हुए कनेडियन लुगर युथ एक्सचेंज एंड स्टडी ( यस) प्रोग्राम स्कालरशिप हासिल करने में कामयाबी हासिल की है
अलीगढ/तरन्नुम अतहर: अलीगढ मुस्लिम विश्विद्यालय के सय्यदना ताहिर सैफुद्दीन हाई स्कूल के छात्र मोहम्मद शादाब ने विश्विद्यालय का नाम रौशन करते हुए कनेडियन लुगर युथ एक्सचेंज एंड स्टडी ( यस) प्रोग्राम स्कालरशिप हासिल करने में कामयाबी हासिल की है , जो 28 हज़ार डालर(20 लाख रूपया) है।
मोहम्मद शादाब को जुलाई 2019 में अमेरिका के लिए जाना है। लेकिन स्कालरशिप में कामयाबी हासिल कर चुके शादाब को अमेरिका जाने से पहले देश लॉकर अपनी तालीम को कैसे आगे बढ़ाया जा सकेगा उसको लेकर फिकरमंद है।
शादाब को 9 महीने में अमेरिका में रहकर पढ़ाई करने का मौक़ा मिलेगा जिससे पूरे स्कूल में ख़ुशी की लहार दौड़ पड़ी है।
शादाब के पिता मोटर मैकेनिक का काम करते है। शादाब ने 9वी कक्षा पास की है आगे 10वी की कक्षा में प्रवेश के साथ वो पूरी पढ़ाई स्कालरशिप के तहत अमेरिका में रहकर कर सकेगा। शादाब कहते हैं कि मैं अपने स्कूल और खानदान का जिन्होंने मुझे अमेरिका जाकर पढ़ाई करने के लये सहयोग दिया का शुक्रगुज़ार हूँ।
सय्यदना ताहिर सैफुद्दीन हाई स्कूल के प्रिंसिपल नफीस कहते हैं मुझे ख़ुशी है कि शादाब के लिए बड़ी कामयाबी है। उनका कहना है मुझे गर्व है कि हमारे स्कूल से वो बच्चा जो उस परिवार से आता है जिसके पास कोचिंग या गाइड करने की सुविधा तक नहीं थी , फिर भी उसने बड़ी कामयाबी हासिल करके ये दिखा दिया की ऊंचे मुक़ाम हिम्मत और जज़्बे के बल पर हासिल किया जा सकता है। उसकी कामयाबी में माँ-बाप के सहयोग के साथ स्कूल ने भी पूरा सहयोग किया।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में किया और सुधार
शादाब ने ग्लोबलटुडे से बात करते हुए कहा कि इस स्कालरशिप को हासिल करने के लिए 5 स्टेज पार करना ज़रूरी होता है। शदाब आगे कहते है कि मैं अपने देश और एएमयू के प्रतिनिधि के तौर पर अमेरिका में स्कालरशिप के तहत पढ़ाई करने जा रहा हूँ, मेरी ख्वाहिश है कि मै आई ए एस बनकर देश की सेवा करूँ।
International Award for JMI Faculty and his Research Group for their Solar Inverter model
शादाब फिकरमंद है कि वो अमेरिका से अपनी स्कालरशिप के ज़रिये पढ़ाई पूरी करके जब वापस अपने घर आएगा तो एएमयू में आगे की पढ़ाई को कैसे पूरी करेगा, क्योकि उनके पिता जी की मोटर मैकेनिक की दुकान से बड़ी मुश्किल से घर का खर्च ही पूरा हो पता है तो फिर आखिर इंटरमीडिएट या उससे आगे की पढ़ाई का खर्च कैसे हो पायेगा।
इस मसले को लेकर वो अभी से फिकरमंद है , उनकी फ़िक्र को लेकर उनके परिवार के मुखिया उसको लगातार दिलासा दिला रहे है कि शादाब की आगे की पढ़ाई मुकम्मल कराने की पूरी कोशिश की जाएगी।