उत्तर प्रदेश-फरवरी में भी सर्दी का क़हर जारी, रामपुर में भी जमकर बरपा ठंड का क़हर ,कोहरे से ढकी रही सड़कें, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस मुस्तैद

Date:


उत्तर प्रदेश/रामपुर[सऊद खान]: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का क़हर चरम पर है जो आमतौर पर सुबह-शाम दिखाई दे रहा है। शाम होते ही सड़कें कोहरे की चादर से ढकी नजर आती हैं जिससे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। हालांकि ऐसे में आने-जाने में लोगों को काफी दिक़्क़्त का सामना करना पड़ता है। लेकिन अपनी जीविका चलाने के लिए उन्हें घर से दूर बाहर जाना ही पड़ता है।

Vehicle in Fog
कोहरे में सफर करना हुआ मुश्किल-फोटो ग्लोबलटुडे

कोहरा इतना घना हो रहा है कि सड़कों पर गाड़ियों के लिए चल पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। वहीं जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए मुस्तैद पुलिस भी भीषण ठंड के बावजूद अपनी ड्यूटी निभा रही है। कुछ ऐसा ही नजारा रामपुर में देखने को मिला।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर में भी शीतलहर जारी है। यहाँ एक बार फिर भीषण ठंड का नज़ारा देखने को मिला। यहां देर रात हाईवे कोहरे की चादर में ढका नज़र आया जिसके चलते यातायात साधनों को आवागमन में खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इतने कोहरे और भीषण ठंड के बावजूद रामपुर पुलिस मुस्तैद नज़र आयी और देर
Policeman on Duty
भीषण ठंड और कोहरे में ड्यूटी करते पुलिसकर्मी-फोटो ग्लोबलटुडे

जब ग्लोबलटुडे ने पुलिसकर्मी से ऐसी कड़कड़ाती ठंड में ड्यूटी करने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ठंड तो पड़ ही रही है लेकिन हमारी ड्यूटी को हम प्राथमिकता देते हैं और खुद को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा कपड़े पहनते हैं।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से रिहा होने के बाद पहली बार रामपुर पहुंचे

रिहाई के लिए खून से पत्र लिखने वाले समर्थकों...

प्रो. नईमा गुलरेज़ बनीं AMU की नई वाइस चांसलर

नईमा गुलरेज़ को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की कुलपति...