किसानों के टमाटर रोकने वाले मोदी जी अडानी से कहें कि पाकिस्तान को दी जाने वाली बिजली काटें-आज़म खान

Date:

किसानों के टमाटर रोकने वाले मोदी जी अडानी से कहें कि पाकिस्तान को दी जाने वाली बिजली काटें

ग्लोबलटुडे न्यूज़ डेस्क/रामपुर[सऊद खान]: ज़िला रामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने 20 लाख रुपए हर भारतीय को देने का वादा किया था, लेकिन दिए जा रहे हैं सिर्फ़ 2000 रूपये। यह ऐसा ही है जैसे 20 लाख बनाम 2,000।

Azam Khan 1
मोहम्मद आजम खान-फोटो ग्लोबलटुडे

बीजेपी और सरकार पाकिस्तान के प्रति अपनी नीति साफ़ करे

पाकिस्तान को लेकर चल रहे संबंधों पर आजम खान ने कहा के भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता अभी भी बातचीत से मसला हल करने की बात कह रहे हैं तो ऐसे में भाजपा को यह साफ़ करना चाहिए कि उनकी पॉलिसी क्या है और भारत सरकार को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि पाकिस्तान के लिए उनकी क्या पॉलिसी है।

मोदी जी अडानी से कहें कि अडानी पाकिस्तान भेजी जाने वाली बिजली काटें

भारत पाकिस्तान सीमा पर व्यवसायिक गतिविधियों में आई रुकावट भारतीय किसानों के टमाटर और सब्जियां पाकिस्तान निर्यात करने से रोक दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए आज़म खान ने कहा कि जब किसान भाइयों का टमाटर रोका जा रहा है तो क्या अडानी जी को पाकिस्तान भेजे जाने वाली बिजली नहीं रोक देना चाहिए। उन्होंने कहा इस मामले पर सरकार रानी से सवाल करें बल्कि सवाल क्यों सीधे पाकिस्तान भेजे जाने से बिजली काटी जानी चाहिए।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.