ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क: श्रीलनक में ईस्टर के रोज़ हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी आंतकी ग्रुप आईएसआईएस ने क़ुबूल कर ली है।
द गार्डियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ आईएसआईएस की अमक़ न्यूज़ एजेंसी ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों के तार खुद से जुड़े होने का दावा किया है। हालांकि अभी तक आईएसआईएस ने इस दावे को साबित करने का कोई भी सबूत पेश नहीं किये हैं।
दूसरी ओर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे ने और धमाकों से आगाह किया है।
अमर सिंह ने मायावती को लेकर की बेहद अश्लील टिप्पणी
गौरतलब है कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार धमाकों में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और तक़रीबन 500 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए थे।
ये भी पढ़ें-
- 15 वर्षों के शासन काल की उपलब्धियों के बारे में मतदाताओं को बताउंगी -शीला दीक्षित
- जामिया के प्रोफेसर और उनकी रिसर्च टीम को स्मार्ट सोलर पावर इन्वर्टर के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
- तिहाड़ जेल में मुस्लिम क़ैदी की पीठ पर गर्म धातु से दाग़कर बनाया गया ओ३म् (ॐ) का निशान, कोर्ट ने दिया जांच का आदेश
- अमेरिका के चोटी के कालेज ने जामिया के साथ सहयोग की इच्छा जताई
- हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ करने वाला मेजर
आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने अपनी अमक़ न्यूज़ एजेंसी’ के ज़रिये एक बयान में कहा है कि , ‘श्रीलंका में अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन के सदस्यों और ईसाइयों को निशाना बना कर जिन लोगों ने हमला किया, वे इस्लामिक स्टेट समूह आईएसआईएस के लड़ाके हैं।’