ग्लोबलटुडे, 27 जुलाई
रामपुर से सऊद खान की रिपोर्ट
सपा के कद्दावर नेता आजम खान को एक बार और झटका लगा है। इस बार आजम खान के जौहर अली ट्रस्ट को लीज पर दी गई 7 135 हेक्टेयर(150 बीघा लगभग) जमीन के पट्टे को रद्द करने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की गई है।
इस संबंध में सरकारी अधिवक्ता अजय तिवारी ने बताया दरअसल यह जमीन शासन द्वारा मोहम्मद जौहर अली ट्रस्ट के संयुक्त सचिव नसीर अली खान को 24/06/2013 को गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे पर दी गई थी। यह पट्टा 30 साल के लिए मात्र 60 रूपये में हुआ था,जबकि इस जमीन की मूल श्रेणी रेत में दर्ज थी। चूँकि रेत की जमीन का पट्टा नहीं होना चाहिए था लेकिन उसका पट्टा हो गया इस संबंध में तहसीलदार द्वारा रिपोर्ट की गई उप जिला अधिकारी को और उपजिलाधिकारी सदर ने इस जमीन की मूल श्रेणी यानी रेत में दर्ज करने के आदेश दे दिए। जिसके चलते यह पट्टा निरस्त कर दिया गया है और जमीन को मूल श्रेणी रेत में दर्ज करने के आदेश किए गए हैं।