कलयुगी बेटा: पैसे के लिए बेटे ने किया अपने ही पिता का क़त्ल

Date:

कलयुगी बेटे ने बड़ी ही बेरहमी से अपने पिता की दुसंगा से काट कर हत्या कर दी, क़ातिल बेटे को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है

सम्भल/राहेला अब्बास: “बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैय्या”… ये कहावत आज के दौर में सगे संबंधों पर भी सटीक बैठ रही है। कुछ ऐसी ही खबर आगे आप पढ़ने जा रहे हैं जिसमें पैसों के लिए एक बेटे ने अपने ही पिता की दुसंगा से काटकर हत्या कर दी, जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

यूपी: पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़,एसपी और एएसपी के साथ मौके पर कई थानों की पुलिस भी साथ

जब किसी परिवार में बेटा पैदा होता है तो उसके पैदा होने की सबसे ज़्यादा ख़ुशी उसके पिता को ही होती है। अपनी इस औलाद को पालने के लिए अपना सारा आराम और सुकून ताख पर रख पिता उसकी परवरिश करता है। धीरे धीरे ये बेटा बड़ा होता है और पिता की जवानी ढलने लगती है। इस बेटे को जवान करने में पता ही नहीं चलता कि बाप कब बूढा हो गया। लेकिन जब बड़ा होकर ये बेटा अपने माता पिता को जवाब देता है तो उनके दिल को तकलीफ होती है उससे ज़मीन आसमान काँप जाते हैं और जब ये बेटा अपने उसी बाप की हत्या करदे तो क्या होता होगा ज़रा सोचो…

सपने में युवक ने देखा हुई चोरी, जागते ही 100 नंबर मिलाया,और फिर हुआ यूँ

वारदात सम्भल के थाना नखासा क्षेत्र की है जहां महावीर नाम के एक शख्स ने अपनी 45 बीघे जमीन के एवज में बैंक से 4 लाख रुपए लोन लिया और अपने बड़े बेटे महेंद्र और सबसे छोटे बेटे मुन्नू को 2-2 लाख रुपए दे दिए और बीच के बेटे राजेंद्र को कुछ भी नहीं दिया। इसी को लेकर बीच वाला बेटा राजेंद्र अपने पिता से नाराज़ रहने लगा और अपने पिता से हर रोज़ पैसों की मांग करने लगा।

40 बीघा जमीन के लिए पति का कत्ल

पुलिस के मुताबिक कल इसी बेटे ने पहले तो अपने पिता से रुपए मांगे जब उसके पिता ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने अपने पिता को लोहे की दुसंगा से काटकर मौत के घाट उतार दिया,जिसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज़ कर उसको जेल भेज दिया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम

अक्टूबर 2023 में इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद...

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...