कश्मीरियों पर हुए हमले के ख़िलाफ़ आज, 8 मार्च को अम्बेडकर प्रतिमा हज़रतगंज लखनऊ पर होगा धरना

Date:

कश्मीरियों पर हुए हमले के ख़िलाफ़ आज, 8 मार्च को अम्बेडकर प्रतिमा हज़रतगंज लखनऊ पर होगा धरना.

कश्मीरियों पर हमले के लिए योगी सरकार जिम्मेदार,कश्मीरियों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के प्रति की गई आपराधिक लापरवाही-रिहाई मंच

ग्लोबलटुडे न्यूज़ डेस्क/लखनऊ: लखनऊ में कश्मीरियों पर हुए हमले के ख़िलाफ़ लाटूश रोड स्थित रिहाई मंच कार्यालय पर लखनऊ के नागरिक समाज ने 7 मार्च 2019 को बैठक कर कश्मीरियों के ख़िलाफ़ फैल रही नफरत पर चिंता व्यक्त की। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि हम कश्मीरियों के साथ हैं। गंगा जमुनी तहजीब पर संघी सरकार समर्थित गुंडों द्वारा किसी भी प्रकार से कश्मीरियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज, 8 मार्च को शाम साढ़े तीन बजे अम्बेडकर प्रतिमा हज़रतगंज पर धरना होगा।

rihayi manch
रिहाई मंच की बैठक

वक्ताओं ने कहा कि लखनऊ के डालीगंज पुल पर कल हुई घटना पुलिसिया प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती है। ड्राई फ्रूटस बेच रहे कश्मीरी युवकों पर विश्व हिन्दू दल ट्रस्ट के नेताओं द्वारा हमला एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है। माननीय सर्वोच्च न्यायलय द्वारा पुलवामा घटना के बाद कश्मीरियों पर जगह-जगह हो रहे हमलों के ख़िलाफ़ देश के तमाम राज्यों को दिशा निर्देश देते हुए नोडल ऑफिसर नियुक्त करने का आदेश 22 फरवरी को जारी किया गया था। मुख्य सचिव और डीजीपी को भी त्वरित कार्रवाई का निर्देश था कि ऐसी घटनाएं न होने पाएं। लेकिन बावजूद इसके शासन-प्रशासन ने इस निर्देश के प्रति आपराधिक लापरवाही का रवैया अपनाया।
Attack on Kashmir
लखनऊ में कश्मीरियों पर हुआ हमला

इस पूरी घटना के लिए नोडल ऑफिसर से लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी तक ज़िम्मेदार हैं। बैठक में मांग की गयी कि इस पूरी घटना की जांच माननीय सर्वोच्च न्यायलय के दिशा निर्देशन में हो। ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले मुज़फ्फरनगर के खतौली में स्थित शुगर मिल में भी कश्मीरी कामगारों के साथ मारपीट कर उन्हें निकाल दिया गया था। तब भी शासन प्रशासन द्वारा उदासीन रवैया अपनाया गया था जिसके परिणाम स्वरुप लखनऊ में हुई घटना थी।
बैठक में रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब, सृजनयोगी आदियोग, पिछड़ा महासभा के एह्शानुल हक़ मलिक, शिवनारायण कुशवाहा, सचेन्द्र यादव, यादव सेना के शिव कुमार यादव, जगन्नाथ यादव, कृष्ण कुमार यादव, रोबिन वर्मा, शाहरुख़ अहमद, मलिक शाहबाज, अजय शर्मा, विरेन्द्र कुमार गुप्ता, गुफरान चौधरी, समक्ष जायसवाल, मोहम्मद नासिर और राजीव यादव शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:-

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना

राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद मुख्यालय में 'जनजातीय भाषाएं...

Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena

Lecture on ‘Tribal Languages and Tribal Lifestyles’ at the...

आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान

रामपुर, 20 नवंबर 2024: आज आम आदमी पार्टी(AAP) ने...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.