रामपुर/उत्तर प्रदेश[सऊद खान]: जिला रामपुर पहुंचे केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नक्वी ने रामपुर के पनवड़िया पुल का उद्घाटन किया और अपने कार्यालय पर जनसभा को संबोधित किया। बाद में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
वार्ता के दौरान मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है। एक बार फिर वक्त आ गया है जब साजिशों की सुपारी को सुशासन के सरोते से काट कर फेंकना है। यह साजिशें ठीक वैसे ही हो रही हैं जैसे 2004 में अटल बिहारी वाजपेई जी के खिलाफ श्रीमती सोनिया गांधी जी ने अटल जी को कफन चोर कहा था जो एक बेबुनियाद घटिया मानसिकता से भरा हुआ आरोप था। उसके बाद 10 साल कांग्रेस पार्टी और श्रीमती सोनिया गांधी देश की सरकार me रहीं, सुपर प्रधानमंत्री रहीं और वो सारे आरोप पूरी तरह से गायब हो गये,पता भी नहीं चले। आज जब 2019 का चुनाव आया तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक करके, पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के छक्के छुड़ाए, आतंकवादियों की कमर तोड़ी और देश के सम्मान,देश के स्वाभिमान और देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान की। आज आतंकवादी देश के किसी भी कोने में अपनी शैतानी हरकतें करने में कामयाब नहीं हो पाए। उनके परिश्रम उनके पराक्रम का नतीजा है कि आज दुनिया में भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था और भारत विश्व गुरु के रास्ते पर बढ़ता हुआ देश है साबित हो रहा है… तो आज इन साजिशों की विरासत जिनके हाथों में थी उनके साहबजादे उनके पुत्र जो इस समय कांग्रेस के प्रेसिडेंट हैं उन्होंने भी ठीक वैसे ही आरोप ठीक वैसे ही षड्यंत्र अनर्गल बातें कहना शुरू की है जो बातें उनकी माताजी ने अटल जी के खिलाफ जो षड्यंत्र और साजिश की थी। इसीलिए आज का दिन हम इस साजिश की सुपारी को सुशासन के सरोते से काट कर फेंकने के संकल्प के साथ लेते हैं और एक बात कांग्रेस पार्टी को और उनके जो इन साजिशों के सूत्रधार हैं जिनसे उन्होंने सुपारी दी होगी उनको समझ लेना चाहिए काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती।