जामिया मिल्लिया इस्लामिया -जामिया के प्रोफेसर और उनकी रिसर्च टीम को स्मार्ट सोलर पावर इन्वर्टर के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

Date:

जामिया के डॉ. एहतेशामुल हक़ को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
जामिया के डॉ. एहतेशामुल हक़ को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

ग्लोबलटुडे/राहिला अब्बास/ नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग स्थित एडवांस पावर इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च लैबोरेट्री के इंचार्ज डॉ। एहतेशामुल हक़ और उनकी रिसर्च टीम ने करीब 20 लाख रुपये मूल्य का पुरस्कार जीता है।

स्विट्ज़रलैंड की विश्व प्रसिद्ध कंपनी टाइफून एचआईएल द्वारा ’10 फ़ॉर 10′ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे इस रिसर्च टीम द्वारा भेजे गए स्मार्ट सोलर इन्वर्टर मॉडल को कंपनी ने परखा और रिसर्च टीम को एचआईएल-402 नामक मशीन पुरस्कार स्वरूप दी है जिसकी कीमत भारतीय बाज़ार में 20 लाख रुपये है।

एचआईएल-402 एक रियल टाइम सिम्युलेटर है जिसका इस्तेमाल पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, माइक्रोग्रिड और रिन्यूएबल एनर्जी ऍप्लिकेशन्स में होता है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अमेरिका, एशिया, यूरोप और अफ्रीका की टीमों ने हिस्सा लिया।

डॉ. एहतेशामुल हक़ अपनी रिसर्च टीम के साथ
डॉ. एहतेशामुल हक़ अपनी रिसर्च टीम के साथ

डॉ. एहतेशामुल हक़ की इस रिसर्च टीम में बीटेक, एमटेक और पीएचडी के छात्र शामिल हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ज़ेड.ए. जाफरी ने इस टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया था।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख़्तर ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ज़ेड.ए. जाफरी, डॉ. एहतेशामुल हक़ और उनकी रिसर्च टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रमाण है कि जामिया में उच्च स्तरीय रिसर्च का कार्य हो रहा है जिसको विश्व स्तरीय संस्थान भी मान रहे हैं।
उम्मीद है जामिया रिसर्च के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।
अमेरिका के चोटी के कालेज ने जामिया के साथ सहयोग की इच्छा जताई
जामिया के जनसंपर्क अधिकारी अहमद अज़ीम ने ग्लोबलटुडे को बताया कि हाल ही में डॉ. एहतेशामुल हक़ को मानव संसाधन विकास मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई ‘स्पार्क’ स्कीम के तहत रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ग्रांट भी मिली है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत

चीन में एक तेज़ रफ़्तार कार ने दर्जनों लोगों...

Rampur News: रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, आज़म खान के परिवार से की मुलाक़ात, कहा- सपा सरकार बनने पर आज़म खान पर लगे झूठे मुकदमे...

रामपुर(रिज़वान खान): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव...

Sambhal: गेहूं के नकली बीज का बड़ा भंडार मिला, तीन गोदाम सील

बीज निर्माता कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर हुई...

Urdu Literature Should Play an Important Role in the Vision and Mission of ‘Viksit Bharat 2047’: Dr. Shams Equbal

Three-Day National Seminar Concludes at Jawaharlal Nehru University Under...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.