मैं देश में हो रही लिंचिंग पर सवाल उठाना चाहता था लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन मुझे बापू की प्रतिमा के पास बैठना पड़ा क्योंकि बापू हमारे आइडियल हैं।
रामपुर/सऊद खान: सांसद बनने के बाद रामपुर पहुंचे सपा नेता मोहम्मद आज़म खान मीडिया से रू बरु हुए पत्रकारों के इस सवाल पर कि वह संसद भवन में बापू की प्रतिमा के सामने धरने पर क्यों बैठे थे आज़म खान ने कहा कि वह संसद में कई सवाल उठाना चाहते थे, जैसे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वह बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे तो मैं पूछना चाहता था कि गुजरात में क्या हुआ था और बंगाल में क्या होने वाला था… मैं बुखार से मरने वाले बच्चों का सवाल करना चाहता था… मैं देश में हो रही लिंचिंग पर सवाल उठाना चाहता था, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन मुझे बापू की प्रतिमा के पास बैठना पड़ा क्योंकि बापू हमारे आइडियल हैं।
झारखंड में हुई लिंचिंग पर किए गए सवाल के जवाब में आजम खान ने कहा के यह तो एक तरीके से पुलिस कस्टडी में हुई मौत है क्योंकि जब लिंचिंग करने वाले लोग खुद उसको थाने लेकर पहुंचे तो किसी से भी यह सवाल नहीं किया गया कि उन में से किस किस ने उसको मारा था, ना ही उसको समय रहते अस्पताल ले जाया गया बल्कि उसको मरने तक वहीं रखे रहे। यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मरा हुआ व्यक्ति गवाही नहीं दे सकता और न्यायालय में हत्या के मामले में सजा नहीं हो पाती।
मुसलमानों की मोदी हुकूमत को चेतावनी