पकिस्तान के लाहौर समेत कई इलाक़े सुबह ज़लज़ले से लरज़ उठे

0
382
पकिस्तान के लाहौर समेत कई इलाक़े सुबह ज़लज़ले से लरज़ उठे
पकिस्तान के लाहौर समेत कई इलाक़े सुबह ज़लज़ले से लरज़ उठे

ग्लोबलटुडे,वेबडेस्क
राहेला अब्बास की रिपोर्ट


लाहौर सहित पकिस्तान के ज़्यादातर हिस्से सुबह सुबह ज़लज़ले से हिल गए। ज़लज़ले को सुबह सवेरे क़रीब साढ़े पांच बजे महसूस किया गया । हालांकि ज़लज़ले के झटके ज़्यादा नहीं थे, फिर भी लोगों में दहशत थी और वह कलमा पढ़ते हुए घरों से बाहर आ गए।
सूत्रों के मुताबिक़ ज़लज़ले से कोई जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है, हाँ ज़लज़लों के इन झटकों ने लोगों को सुबह सवेरे उनके घरों से बाहर ज़रूर निकाल दिया।
226 किमी की गहराई के साथ इस ज़लज़ले की तीव्रता 5।8 थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाक़ा बताया जा रहा है। इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी सहित देश के ज़्यादातर हिस्सों में ज़लज़ले के झटके महसूस किए गए।