रामपुर/उत्तर प्रदेश[सऊद खान]:रामपुर के चर्चित पायल हत्याकांड का 25000 रूपये का इनामी, हिस्ट्रीशीटर ताहिर को बरेली एसटीएफ ने गिरफ्तार कर रामपुर पुलिस के हवाले किया. इस हत्याकांड में पुलिस पहले भी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. यह आखिरी आरोपी था जो काफी दिन से फरार चल रहा था अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस ने ताहिर के घर की कुर्की भी की थी.
क्या था मामला…
रामपुर थाना गंज के मोहल्ला दरख़्त कैन वाली गली निवासी राहिल की बहन पायल का रिश्ता मोहल्ला कुंडा निवासी ताहिर के पुत्र जहांगीर से हुआ था. कई साल तक दोनों का रिश्ता चला कुछ दिन बाद जहांगीर ने रिश्ता तोड़ दिया और कहीं दूसरी जगह अपना रिश्ता कर लिया लेकिन पायल जहांगीर से शादी करने की ज़िद पर अड़ी थी. पायल को लाख समझाने पर भी पायल अपनी जिद पर अड़ी रही.
आखिरकार जहांगीर ने अपने कई दोस्तों के साथ मिलकर एक नवंबर को पायल का अपहरण कर लिया और अपने फॉर्म हाउस पर पायल का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव के कई टुकड़े करके जमीन में दबा दिया था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा 27 नवंबर को किया था और इसमें मुख्य आरोपी जहांगीर , इमरोज ,प्रभुजीत उर्फ सागर, निसार ,दानिश को पहले ही जेल भेज चुकी है. इस सब में जहांगीर के पिता ताहििर पर भी हत्या की साजिश का आरोप है. पुलिस ने ताहििर पर 25000 का इनाम रखा था और अदालत ने भी ताहिर को भगोड़ा घोषित कर दिया था.
मामले पर सी ओ सिटी ओ पी आर्य ने बताया कि पायल हत्याकांड में 25000 के इनामी बदमाश ताहिर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं.बहरहाल बरेली एसटीएफ ने 25000 का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर रामपुर पुलिस के हवाले कर दिया है और अब पायल हत्याकांड के सभी आरोपी पकड़े गए हैं.
पायल हत्याकांड से जुडी ख़बरें-
रामपुर के चर्चित पायल हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ़्तार, 25000 का था इनाम