सम्भल से अपह्रत किशोरी गोवा में मिली,सम्भल पुलिस की टीम किशोरी और आरोपी युवक को लेकर गोवा से सम्भल पहुँची

Date:

Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल

सम्भल जिले के सदर कोतवाली इलाके से सिपाही के बेटे द्वारा 15 दिन पहले दूसरी समुदाय की अपह्रत किशोरी को सम्भल पुलिस की टीम गोवा से लेकर सोमवार रात को सम्भल पहुंच गई। सम्भल पुलिस की टीम आरोपी युवक को भी किशोरी के साथ ही लेकर आयी है। दोनों को लेकर पुलिस टीम के सम्भल पहुंचने पर किशोरी को महिला थाने ले जाया गया है जबकि अपहरणकर्ता युवक से पुलिस पूछताछ में जुट गई है।

दरअसल 15 जुलाई को सम्भल जिले के पीआरवी में तैनात सिपाही अरविंद का 15 वर्षीय नाबालिग बेटा समीर (Sameer) दूसरे समुदाय की कक्षा 9 की नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया था। किशोरी के पिता ने सिपाही अरविंद और बेटे समीर व मां और अज्ञात दोस्तों के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण मामले ने तूल पकड़ा तो कोतवाली पुलिस की टीमों के साथ ही क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीमों ने किशोरी की बरामदगी के लिए यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली के अलग-अलग शहरों में लगातार पंद्रह दिन तक तलाश की लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा था।

शुक्रवार देर रात को किशोरी ने पिता को फोन कर खुद को ले जाने की बात कहकर आधार कार्ड मांगा और खुद के गोवा के मडगांव में होने की बात बताई तो परिजनों ने तुरंत कोतवाली प्रभारी विकास सक्सेना से संपर्क कर किशोरी के गोवा में होने की जानकारी दी। शुक्रवार देर रात सम्भल पुलिस ने गोवा पुलिस से संपर्क कर किशोरी के गोवा के मडगांव में होने की जानकारी दी तो आरोपी युवक और किशोरी की तलाश के लिए तुरंत गोवा पुलिस एक्टिव हो गई और कुछ ही देर में आरोपी युवक और किशोरी को गोवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी बीच संभल जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा (Chakresh Mishra) ने गोवा पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर किशोरी को लेने के लिए सम्भल पुलिस की टीम रवाना करने की जानकारी दी। इसके बाद शनिवार सुबह को सम्भल पुलिस (Sambhal Police) की एक टीम महिला सिपाही और किशोरी के परिजनों को साथ लेकर किशोरी को लेने के लिए गोवा रवाना हो गई। सम्भल पुलिस की टीम ने गोवा पहुंचकर आरोपी युवक समीर और 15 वर्षीय किशोरी को सम्भल लाने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी की। जिसके बाद सोमवार रात को सम्भल पुलिस की टीम सिपाही के बेटे आरोपी युवक समीर और 15 वर्षीय किशोरी को लेकर सम्भल जिले पहुंची। पुलिस टीम दोनों को लेकर सम्भल कोतवाली लाने के बजाय चंदौसी स्थित महिला थाने लेकर पहुंची। जहां किशोरी को चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के समक्ष पूछताछ के लिए ले जाया गया और आरोपी युवक समीर से पुलिस देर रात तक पूछताछ में जुटी थी।

मजिस्ट्रेट के सामने हुए किशोरी के बयान

सम्भल पुलिस किशोरी की बरामदगी के बाद कार्यवाही की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए किशोरी को पुलिस ने आज कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर किशोरी के बयान दर्ज कराए।

आरोपी युवक को रखा गया दूसरे थाने में

किशोरी और आरोपी युवक को लेकर पुलिस टीम के सम्भल जिले में पहुंचने के बाद किशोरी को जहां एक तरफ चंदौसी स्थित महिला थाने ले जाया गया है तो वहीं आरोपी युवक समीर को पूछताछ के लिए सम्भल सदर कोतवाली में लाए जाने के बजाय जिले के एक दूसरे थाने में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण तनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से आरोपी युवक को सम्भल कोतवाली लाने के बजाय जिले के ही गुन्नौर सर्किल के एक थाने में ले जाया गया है जहां पर उससे पूछताछ जारी है और उसी थाने से आरोपी युवक का चालान भी किया जा सकता है।

आईडी प्रूफ न होने के कारण फुटपाथों पर बिताई रातें

आरोपी युवक समीर और किशोरी को बरामद कर पुलिस टीम के सम्भल पहुंचने के बाद दोनों से लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस की पूछताछ के दौरान अभी तक जानकारी मिली है कि आरोपी युवक समीर और किशोरी के पास एक आईडी प्रूफ ना होने के कारण 15 दिन तक किसी होटल में कमरा नहीं मिला जिस कारण आरोपी युवक और किशोरी 15 दिनों तक फुटपाथ पर ही बैठ कर दिन-रात बिताते रहे। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के किशोरी को सम्भल से लेकर फरार होने के बाद आरोपी युवक और किशोरी दोनों के ही पास कोई भी आईडी प्रूफ नहीं था इसलिए दोनों को ट्रेन में भी सफर करने के लिए टिकट नहीं मिला। आईडी प्रूफ ना होने के कारण ही आरोपी युवक और किशोरी को दिल्ली से गोवा जाने के लिए ना किसी फ़्लाइट का टिकट मिला और ना ही किसी ट्रेन का। जिस कारण दोनों पहले दिल्ली से बस के द्वारा सफर करते हुए अहमदाबाद पहुँचे और अहमदाबाद से बस से ही गोवा तक का सफर तय किया। जिसके बाद जुलाई से आरोपी युवक और किशोरी गोवा में फुटपाथ पर दिन रात काट रहे थे।

आरोपी युवक के माता-पिता को जेल भेज चुकी है पुलिस

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा का कहना है कि किशोरी और आरोपी युवक को लेकर सम्भल पुलिस की टीम सम्भल आ चुकी है। दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है। आज मंगलवार को किशोरी को कोर्ट में पेश कर 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए हैं। अब आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबराए हुए हैं पीएम मोदी, इसीलिए झूठा प्रोपगैंडा फैला रहे हैं: पवन खेड़ा

https://www.youtube.com/watch?si=4HeJtsBFOdvbbibq&v=tXFk15kIso8&feature=youtu.be कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को लेकर पीएम नरेन्द्र...

कांग्रेस और सपा आपका घर, संपत्ति लूटना चाहते हैं- मोदी

28 मिनट के भाषण में राष्ट्रवाद व कांग्रेस व...

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार आज समाप्त

26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 राज्यों की...