उत्तर प्रदेश/रामपुर[सऊद खान]: जिला रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की मौत हो गयी। मौत के बाद ससुरालियों ने शव की चिता जलाने के लिए जैसे ही आग के हवाले किया,मौक़े पर पुलिस आ गयी और उसने शव को जलती चिता से निकालकर पोस्टमॉर्टेम के लिए ज़िला अस्पताल भिजवा दिया। दरअसल मृतक युवती के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दहेज की मांग पूरी ना करने पर ससुरालियों ने युवती की हत्या की है।
इस संबंध में परिजनों की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के 5 लोगों के ख़िलाफ़ दहेज हत्या व सबूत नष्ट करने की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में क्षेत्र अधिकारी एनपी सिंह ग्लोबलटुडे के संवाददाता को बताया कि मृतिका के भाई द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसकी बहन की हत्या करके उसको जलाया जा रहा है, जिस पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और अधजले शव को चिता से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भिजवाया गया है।
पुलिस के अनुसार परिजनों की तहरीर पर 5 लोगों के ख़िलाफ़ दहेज हत्या और सबूत नष्ट करने की धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।