बालाकोट एयरस्ट्राइक में किसी भी पाकिस्तानी सैनिक या नागरिक की मौत नहीं हुई-सुषमा स्वराज
ग्लोबलटुडे/दिल्ली: हिन्दुस्तानी विदेशमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने माना है की फरवरी में हुए पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक में कोई भी पाकिस्तानी सैनिक या नागरिक नहीं मारा गया है। ये एयर स्ट्राइक 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के जवाब में हिन्दुस्तान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की थी.
उन्होंने ये बात एक समारोह में महिला पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।
विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज ने यहाँ कहा कि ‘‘हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा था कि सेना को निर्देश दिया गया था कि हमले में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या सैनिक को नुकसान नहीं हो। उन्होंने ये भी कहा कि ‘‘सेना को कहा गया था कि केवल जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैम्पों को निशाना बनाए जिसने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी।’’
गौरतलब है कि इससे पहले भारत लगातार दावा करता रहा है कि भारतीय फ़ौज ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में हमला करके जैशे मुहम्मद के कैम्पों को तबाह कर दिया और 300 से ज़्यादा आतंकियों को मार दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी चुनावी रैलियों में कहते रहे हैं कि पाकिस्तान अभी तक आतंकियों की लाशें गिनने में लगा हुआ है।
कुछ रोज़ पहले एक सभा में आज़म खान ने भी पाकिस्तान पर बालाकोट को लेकर तंज़ कसा था। उन्होंने इमरान खान और पाकिस्तान पर लानत भेजते हुए कहा था कि मरने वालों की जनाज़े की नमाज़ तक वहां नहीं पढ़ाई गयी जबकि ग़ायबाना नमाज़ पढ़ी जा सकती है। लेकिन अब सुषमा स्वराज के इस बयान ने साफ़ कर दिया है कि पाकिस्तान में कोई सैनिक या नागरिक नहीं मारा गया।