बरेली पुलिस ने साइबर अपराध और हवाला के काम मे लगे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही 11 लोगों को शक के आधार पर 11 लोगों को हिरासत में लिया है। दरसल पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहगंज पश्चिमी के गांव धनतिया में कुछ लोग साइबर ठग के साथ हवाला के काम मे लगे है। जब पुलिस ने खबर को सटीक मानते हुए छापेमारी की तो जो खुलासा हुआ उसे देखकर पुलिस भी भौचक्की रहा गई। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 54 मोबाइल, 75 सिमकार्ड, 100 चेकबुक ,96 आधारकार्ड, 2 लैपटॉप, कई लग्जरी कार , 13 लाख के आसपास हार्ड कैश, बरामद हुआ है।