भैंस चोरी के बाद अब आज़म खान पर बकरियां ले जाने का आरोप, पत्नी और दोनों बेटों पर भी मुक़दमे दर्ज

0
529
आजम खान,पत्नी व् बेटा

आज़म खान की पत्नी राज्यसभा सदस्य तन्ज़ीन फ़ातिमा,विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म व अदीब आज़म खान पर भी मुकद्दमा दर्ज हुआ है।इनपर अपने निजी रिसोर्ट हमसफर में खाद के गड्ढे व रास्ते की सरकारी जमीन क़ब्ज़ाने का आरोप है।

ग्लोबलटुडे,12 सितंबर
सऊद खान, रामपुर

सपा सांसद आजम खान पर मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार मुकदमे दर्ज होने के कारण कुछ राजनीतिक लोगों को भी उनको सहानुभूति भी मिलने लगी है।

कल दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और ओखला से आप के विधायक अमानतुल्लाह खान आजम खान के समर्थन में रामपुर आए थे और जौहर यूनिवर्सिटी में उन्होंने अब्दुल्लाह आजम और कई रामपुर के बड़े मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ उनसे बातचीत की। उसके बावजूद कल से आज तक आजम खान उनके परिवार और उनके सहयोगी सहित तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

इन मुकदमों से लगता है आजम खान को किसी का भी समर्थन मिले लेकिन जिला प्रशासन जो भी शिकायतें आएगी, उस पर मुकदमा दर्ज जरूर ही करेगा। यह जांच का विषय है के ईन मुकद्दमों में कितनी सच्चाई है।

क्या बकरियां ले जाने का मामला

आजम खान पर भैंस खोलने के मामले तो कई दर्ज हो चुके हैं अब ताजा मामला बकरियां खोलकर ले जाने का लगा है इस मामले पर  एक महिला ने आजम खान सहित आठ नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 

रामपुर कोतवाली सदर के सराय गेट पर बने यतीमखाना बस्ती में रहने वाली एक महिला नसीमा खातून ने सपा सांसद आजम खान सहित आठ नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है 15 अक्टूबर 2016 को सुबह लगभग 4:30 बजे तत्कालीन मंत्री आजम खान ने षड्यंत्र के तहत कुछ लोगों को उसके घर भेजा जिसमें सीओ सिटी आले हसन खान, वसीम रिजवी, जफर फारूकी, एसओजी सिपाही धर्मेंद्र, इस्लाम ठेकेदार, फ़साहत शानू, मोहम्मद सलीम तथा 20 से 25 लोग अचानक घर में घुस आए और घर में रखा सारा सामान फेंक दिया और मैंने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे गालियां दी और मेरे घर में रखी ज्वैलरी और कुछ पैसे लूट कर ले गए और कहा ये जगह तुरंत खाली करो, यहां आजम खान का स्कूल बनेगा और देखते ही देखते बिल्डोज़र से मेरे मकान को ढा दिया और मुझे खींचकर घर से बाहर निकाल दिया। मेरे घर का सब कीमती सामान था वह भी लूट लिया और जाते-जाते मेरे घर में बंधी हुई पालतू 3 भैंसे और एक गाय एक बछड़ा व चार बकरियां भी खोल कर ले गए और कहने लगे कि यह पशु आजम खान की गौशाला को दिए जाएंगे। महिला ने कहा उसका एक मात्र एक भैंस और एक बकरी पालने का कारोबार ही था जिस
से वे अपने परिवार का पालन पोषण करती थी अब वे भी आज़म खान ने छीन लिया।

FIR azam
भैंस चोरी के बाद अब आज़म खान पर बकरियां ले जाने का आरोप, पत्नी और दोनों बेटों पर भी मुक़दमे दर्ज

अब नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल मिश्रा की रिपोर्ट पर आज़म खान, उनकी पत्नी और दोनों बेटों पर धारा 447 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 ( 2) (3) के तहत थान कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज हुआ है। आज़म खान के क़रीबी और पूर्व पालिका अध्यक्ष अज़हर अहमद खान और दो अधिकारियों पर भी मुकद्दमा दर्ज हुआ है।

इसके अलावा अधिशासी अधिकारी एस एम तारिक और संतोष कुमार के खिलाफ अधिकार छेत्र से बाहर जाकर सरकारी धन से आज़म खान के रिसोर्ट के लिए 54 लाख 14 हजार की टंकी बनाने के आरोप में भी मुकद्दमा दर्ज हुआ है।

अन्य रोचक खबरें:-