मेड इन चाइना का बहिष्कार करें और मेड इन इंडिया को बढ़ावा दें-सोहैब रज़ा खान

Date:

चीन के द्वारा हमारी हिन्दुस्तान की फ़ौज पर हुए हमले में जान न्यौछावर करनेवाले वीरों पर इज़हार ए ग़म

Globaltoday.in | गुलरेज़ खान | बरेली

खानकाहे रज़विया नूरिया तहसीनिया के मोहतमिम एवं इत्तेहाद ए अहले सुन्नत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्हाज सोहैब रज़ा खान ने चीन द्वारा हुए हमले की कड़े शब्दों मे निंदा की और देश पर जान न्यौछावर करने वाले वीरों के लिए गम का इज़हार किया और उनके परिवार वालो के इस दुख की घड़ी मे दुआ ए खैर की।

सोहैब मियां ने कहा कि देश का मुस्लमान हमेशा देश पर क़ुर्बान होने का जज़्बा रखता है। इसका उदाहरण जंग ए आज़ादी की तारीख़ उठा कर देखा जा सकता है, जिस सुनहरी तारीख से देश की युवा पीड़ी बिलकुल ना वाक़िफ़ हैं और खुद मुस्लमान इस तारीख़ से ना आशना हैँ।

मौलाना फ़ज़्ले हक़ खैराबादी और वीर अब्दुल हमीद जैसे देश पर जान न्यौछावर करने वालो से हिन्दुस्तानी मुसलमानो की तारीख़ भरी पड़ी हैं।

आज के इस माहौल मे जब हम अपनी हुब्बे वतनी की तारीख़ से ना वाक़िफ़ हैं तो क़ौम के मज़हबी लीडरान को चाहिए कि अपनी तक़रीर और तहरीर के ज़रिये नई नस्ल को हुब्बे वतनी की दास्तानों से क़ौम को वाक़िफ़ करवाएं।

इस दुखद घड़ी मे हम हिंदुस्तानी मुस्लमान कंधे से कन्धा मिलाकर तमाम देशवासियो और हुकूमत ए हिन्द के साथ हैं और ज़रूरत पड़ी तो हिंदुस्तानी मुस्लमान देश के लिए जान देने से पीछे नहीं हटेगा।

उन्होंने कहा कि इस हालत मे हमें चाहिए की मेड इन चाइना का बहिष्कार करें और मेड इन इंडिया को बढ़ावा दें।

चीन की वस्तुओ का बहिष्कार करने की अपील करने वालो में सैफ वली खान, अतिर खान मोहसिन, बाबर खान, विशाल शर्मा, अमित गुप्ता, विकास राठौर, परवेज़ खान, तहसीन खान, मुदस्सिर मिर्ज़ा, शरीक हुसैन खान,अमन इब्राहिम, मोहम्मद रज़ा, कामरान खान, कबीर लाल, रज़ा इमरान, राहत मिया, शरीक खान, बशर रसूल, नदीम खान, अमीर खान, अली बिन घोसी, तबरेज़ आलम,अली नाज़िम, साहिल सिराज, तारिक़ खान, बिलाल अख्तर, आफ्नान खान, अनवर शान बेग, शारुख सलीम, मुगीस रज़ा, शरोज़ खान, खालिद, वसीम अकरमआदि हैँ।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...

अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...

ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह लगाए...