मेरठ-वेतन न मिलने पर महिला होमगार्ड ने दफ्तर छत पर चढ़कर किया हंगामा, वतन न मिलने पर आत्महत्या की धमकी

Date:

मेरठ/उत्तर प्रदेश[परवेज़ चौहान]: योगी सरकार एक तरफ़ तो उत्तर प्रदेश के शहरों के नाम बदलने में जनता का पैसा पानी की तरह बहा रही है लेकिन दूसरी तरफ़ उसके सरकारी कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण दीपावली की खुशियों तक से महरूम है. वेतन न मिलने से परेशान एक महिला होमगार्ड ने अपनी मांग मनवाने के लिए अजीब ड्रामा किया.

वेतन न मिलने से नाराज महिला 3 मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गई और वहीं से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। वहां सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर जब महिला पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद होमगार्ड और पुलिसकर्मियों ने छत पर चढ़कर महिला से घंटो तक मिन्नते की। लेकिन महिला ने वेतन मिलने की ही शर्त पर मानने की बात कही। घंटों की मशक्कत के बाद महिला होमगार्ड को छत से नीचे उतारा गया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया।

दरअसल दीपावली के मौके पर जहां हर तरफ लोग खुशियां मना रहे हैं। वही मेरठ के 223 होमगार्ड दीपावली की खुशियों से महरूम रह जाएंगे। होमगार्ड कमांडेंट की माने तो होमगार्ड के भुगतान के लिए 1900000 रूपये का बजट शासन से आया था। जिस से भुगतान कर दिया गया लेकिन 223 होमगार्ड का भुगतान अभी भी बाकी है जो बजट की कमी के कारण नहीं किया जा सका। समय से वेतन न मिलने के कारण होमगार्ड में बेहद नाराजगी है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की एक साधारण सभा कल...

अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...

ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह लगाए...