मैं…सब की ‘माँ’ हूँ- मेनका गांधी जनसभा से

Date:

पीलीभीत/उत्तर प्रदेश[गौरव पांडे]: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद एवं केंदीय मंत्री मेनका गांधी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान एक जनसभा में मेनका गांधी का मातृ प्रेम जाग गया और उन्होंने यहाँ पीलीभीत की जनता को सरकार की योजना बताने के साथ साथ अपने आप को यहाँ की जनता को उनकी माँ होने का एहसास कराया और कहा की वो सांसद नहीं उनकी माँ हैं. उन्होंने

2018 12 23 17 52 38
मेनका गाँधी पीलीभीत में जनसभा को सम्बोधित करते हुए- फ़ोटो ग्लोबलटुडे

कहा कि सभी जाति सभी कौम के लोग मेरे हैं. मेनका ने कल बिलसंडा ब्लॉक में आधा दर्जन से ज्यादा जनसभाओं को सम्बोधित किया था.आज वो पूरनपुर में जन जनसभाएं कर रही हैं. मेनका गांधी ने सभा में सरकार की मुद्रा योजन और जन धन योजना के बारे में भी बताया,मेनका इस समय यहाँ चार दिवसीय दौरे पर हैं.
मेनका गांधी केंद्रीय मंत्री व सांसद पीलीभीत में जन सभा के दौरान जनधन योजना और मुद्रा योजना के बारे में बताया,साथ पीलीभीत की जनता से में आप की माँ हूँ कहा. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं पूछा कि आप किस जाती के हो, किस क़ौम के हैं,आप सब से प्यार है इस लिये यहाँ आती हूँ.

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ट्रंप, मेलोनी और मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है: इतालवी पीएम ने ऐसा क्यों कहा?

वाशिंगटन, 23 फरवरी: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी...

विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी भारतीय भाषाओं को एक-दूसरे के क़रीब आना होगा: डॉ. शम्स इक़बाल

उर्दू भारत की सांस्कृतिक विविधता को ख़ूबसूरती से दर्शाती...

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, दिग्गजों ने दी बधाई

नई दिल्ली, 23 फरवरी: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम...