यू पी गठबंधन के लिए कांग्रेस द्वारा छोड़ी गई सातवीं सीट कहीं रामपुर तो नहीं ?
ग्लोबलटुडे न्यूज़/रामपुर[सऊद खान]: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि कांग्रेस पार्टी यू पी में गटबंधन के लिए 7 सीटें छोड़ेगी। कांफ्रेंस के दौरान राजबब्बर ने गठबंधन के नेताओ पर तंज़ कस्ते हुए कहा कि गठबंधन के नेताओं ने जिस तरह बड़ा दिल दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए प्रदेश में 2 सीट छोड़ी हैं। कांग्रेस पार्टी भी प्रदेश में गठबंधन के नेताओ के लिए 7 सीटे छोड़ रही है। गठबंधन के लिए छोड़ी गई सीटे हैं- मैनपुरी, कन्नौज, फ़िरोज़ाबाद, बाक़ी बसपा प्रमुख मायावती जिस भी सीट से चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस वहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के नेता चौधरी अजीत सिंह और जयंत चौधरी के खिलाफ भी कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी और एक सीट कोई अन्य भी छोड़ सकती है।
ये भी रोचक है- किसको मिलेगा यहाँ से बीजेपी का टिकट ?
राजबब्बर ने पत्रकारों को गठबंधन के लिए जब सीटें बताई तो उनमे 6 सीटों का ही नाम लिया सातवीं सीट के बारे में पूछे जाने पर वह नाम बताए बिना ही सवाल का जवाब टाल गए और बोले अब जब 7 सीटे मुंह से निकली हैं तो सात सीट ही छोड़ेंगे।
ऐसे में सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार वह सातवीं सीट रामपुर हो सकती है। दरअसल कांग्रेस ने जो सीटे छोड़ी है वह गठबंधन के बड़े नेताओं के लिए छोड़ी है, जिनमें मुलायम सिंह यादव, डिंपल यादव और फ़िरोज़ाबाद से अक्षय यादव है। छोड़ी गयी सीटों में एक और बड़े और क़द्दावर नेता का नाम हो सकता है और वो नाम सपा के सबसे बड़े मुस्लिम नेता आज़म खान का है। दरअसल आज़म खान का नाम रामपुर लोकसभा सीट से सपा की तरफ से चल रहा है। ऐसे में ये माना जा रहा है की क्या वो सातवीं सीट रामपुर की हो सकती है ?
यह भी पढ़ें:-
मुंबई में ब्रिज गिरने से दहशत में क्यों हैं मुरादाबाद के लोग?
क्यों योगी की पुलिस ने आज़म खान का स्कूल खाली कराया
ईमानदार रिक्शा वाला सोनू
किसने लगाई मेरठ की बस्ती में आग?
28 ऐसे सांसद जिन्हें भाजपा जैसी पार्टी भी बर्दाश्त नहीं कर पाई
अगर 1 लाख से ज़्यादा रूपये हैं, तो होशियार