ग्लोबलटुडे ब्यूरो[भोपाल]: छत्तीसगढ़ के जिले राजनंदगांव के नक्सल प्रभावित मानपुर में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। तक़रीबन 2 घंटे चली इस मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सलियों के विस्फोटक सामान सहित पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए बम को भी ज़ब्त किया है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर के बुकमरका इलाके में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बुकमरका इलाके में नक्सलियों ने कैंप लगाया हुआ है।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम सर्चिंग के लिए निकल पड़ी। बुकमरका के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस आते देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप का कहना है कि बुकमरका क्षेत्र में नक्सलियों ने कैम्प लगाए हुए थे।
जानकारी के आधार पर पुलिस पार्टी रवाना की गई थी।मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने क्लेमोर मांईस ब्लास्टकर पुलिस पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की।लगभग 2 घंटे की हुई फायरिंग में पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली कैम्प छोड़ कर भाग गए। इस मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है। वहीं घटना स्थल से सर्चिंग कर पुलिस ने क्लेमोर मांईस, आईडी सहित भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान और बम ज़ब्त किये हैं।