रामपुर- चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार की बडी कार्यवाही, स्वार स्टेट हाइवे पर पिछ्ली सरकार में बना उर्दू गेट गिराया
ग्लोबलटुडे न्यूज़/रामपुर[सऊद खान]: ज़िलारामपुर में योगी सरकार ने आज योगी सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए स्वार स्टेट हाइवे पर पिछ्ली सरकार में बना उर्दू गेट गिरा दिया।भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र को सील कर आज़म खान द्वारा बनाया उर्दू गेट ध्वस्त कर दिया गया। समाजवादी सरकार के क़द्दावर मंत्री मोहम्मद आज़म खान ने यह उर्दू गेट बनवाया था।
यह भी पढ़ें- मौलाना की घिनौनी करतूत
क्यों मांगी अर्नब गोस्वामी ने मौलाना से माफ़ी?
क्यों गिराया गया उर्दू गेट?
दरअसल मानको के विप्रीत अत्यंत नीचा बनाने के चलते काफी समय से गेट को गिराने की मांग उठाई जा रही थी।भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री योगी से इस गेट को गिराने की मांग उठायी थी।
आज तड़के सुबह भारी पुलिस की मौजूदगी में क्षेत्र को सील कर यह बड़ी कार्यवाही की गयी। गेट की ध्वस्तिकरण कार्यवाही के समय प्रैस व मीडिया को भी स्थल पर जाने से पुलिस ने रोक दिया था।