रामपुर पहुंची एसआईटी जांच टीम तो क्यों ग़ुस्साये आज़म खान?
ग्लोबलटुडे न्यूज़/रामपुर[सऊद खान]: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव क़रीब आ रहे हैं समाजवादी पार्टी केे वरिष्ठ व पूर्व मंत्री मोहम्मद आज़म खान पर सरकार का शिकंजा कस्ता ही जा रहा है। उर्दू गेट गिराए जाने के बाद आज़म खान के जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल के क़ब्ज़े से यूनानी अस्पताल भवन खाली कराने के बाद अब रामपुर में एसआईटी की टीम ने डेरा डाल रखा है। एसआईटी की टीम अब रामपुर पब्लिक स्कूल के बॉयज़ स्कूल पहुंची और कागजात की जांच की।
दरअसल भाजपा नेता आकाश सक्सेना उर्फ़ हनी ने शासन में शिकायत की थी कि आज़म खान ने अपने मंत्री काल में जौहर यूनिवर्सिटी और जौहर ट्रस्ट में सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया था। उनके इस आरोप पर शासन द्वारा एसआईटी गठित कर दी गई थी और जांच शुरू हो गई थी अब इसी जांच का जिन एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है जिस पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए आजम खान ने प्रेस वार्ता के दौरान जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े किये और उन्होंने जांच एजेंसियों को बीजेपी के क़ब्ज़े में होना क़रार दिया। आज़म खान ने इस सारी कार्यवाही को चुनावों को प्रभावित करने के लिए योगी सरकार की कवायद बताया।