मोदी लहर में भी सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आज़म खान ने बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री जयाप्रदा को 110152 मतों से हराकर जीत हासिल
रामपुर/सऊद खान:उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली रामपुर लोकसभा सीट पर आखिरकार आजम खान ने अपनी दावेदारी पक्की कर ली। कल सुबह से ही मतगणना प्रारंभ होने के बाद आजम खान लगातार बढ़त बनाए हुए थे और देर शाम तक अंतिम मतगणना सूची आने पर यह साफ हो गया कि रामपुर लोक सभा सीट पर आजम खान की जीत पक्की होगी।
आज़म खान को कुल 562187 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री जयाप्रदा को कुल 452035 मत मिले। इस तरह कुल 110152 मतों से गंठबंधन प्रत्याशी आज़म खान ने अपनी जीत दर्ज की। जिलाधिकारी रामपुर ने सपा नेता आजम खान को सर्टिफिकेट देकर विजय घोषित किया।
आजम खान ने अपनी जीत दर्ज होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा “बड़ा फैसला देश ने लिया है, देशवासियों को इसकी मुबारकबाद देना चाहेंगे। मेरे जैसे गरीब और कमजोर परिवार के व्यक्ति को एक लंबे जमाने से लोग चुनते चले आ रहे हैं और मैं उनकी आवाज़ बनकर उनकी सेवा करता रहा हूं। पहली बार मुझे लोकसभा में भेजा है कोशिश करूंगा कि मैं उम्मीदों पर पूरा उतरूँ।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी को बहुमत मिलने पर आजम खान ने कहा मैं उम्मीद करूंगा कि जो एक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारियां होना चाहिये उन्हें वह खुले दिल से पूरा करेंगे। जो जनमत बहुमत उन्हें मिला है उसकी वह कद्र करेंगे और उसके बोझ को महसूस करते हुए लोगों के इस कर्ज को चुकाएंगे।
आजम खान ने अपनी जीत पर कहा जो दायित्व मुझे दिया जाएगा मैं उसे ईमानदारी से पूरा करूंगा।
रामपुर जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने मतगणना का परिणाम घोषित करते हुए बताया लोकसभा 7 रामपुर से सपा प्रत्याशी आज़म खान विजयी हुए हैं। आज़म खान को 562187 और भाजपा प्रत्याशी जयप्रदा नाहटा को 452035 मत प्राप्त हुए है। कुल 110152 वोटों से आज़म खान को विजयी घोषित कर निर्वाचित किया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारी कर्मचारियों पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों सभी का चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से कराने में सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।