लोट्सइमेज हेल्थकेयर(इण्डिया)द्वारा “अरिहन्त उद्योग” के सहयोग से निःशुल्क ब्लडप्रेशर एवम शुगर जाँच शिविर का आयोजन

Date:

लोट्सइमेज हेल्थकेयर(इण्डिया)द्वारा हर महीने के पहले रविवार को होने वाले निःशुल्क शिविर की श्रंखला में रविवार 3 अप्रैल को निःशुल्क शिविर का आयोजन “अरिहंत उद्योग” (होम्योपैथिक दवाई घर) शॉप नम्बर 42 डी डी ए मार्केट जनता फ्लैट्स जी टी बी एन्क्लेव में किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की शुगर एवम ब्लडप्रेशर की निःशुल्क जाँच की गई। इस अवसर पर श्री महेंद्र शर्मा एडवोकेट(अध्यक्ष RWA)एवम प्रमुख समाजसेवी श्री विष्णु शर्मा जी भी शिविर के आरम्भ से अंत तक शिविर में मौजूद रहे।

शिविर को सफल बनाने में मार्किट एसोसिएशन के श्री सुन्दर शर्मा जी श्री सतीश यादव जी श्री हरिकेश जी श्री मोहित शर्मा जी श्री हिमांशु जी का विशेष योगदान रहा।

अगले शिविर का आयोजन

संस्था के अध्यक्ष श्री अरविन्दK जैन द्वारा बताया गया कि अगले मासिक शिविर का आयोजन उपरोक्त स्थान पर ही 1 मई दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा।

श्री अरविन्दKजैन ने बताया कि उनके द्वारा 1990 से लगातार निःशुल्क मासिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और अरविन्दKजैन द्वारा 1997 से 3 चैरिटेबल डिस्पेंसरियों का संचालन निर्बाध रुप से किया जा रहा है।

जल्द ही 2 नई चैरिटेबल डिस्पेंसरी एक डिस्पेंसरी हर्ष विहार में एवम दूसरी डिस्पेंसरी यमुना विहार रोड घोंडा में खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

श्री अरविन्दKजैन जी ने बताया कि सेवा के इसी क्रम में आगामी 10 अप्रैल 2022 को लोट्सइमेज हेल्थकेयर(इण्डिया) की मार्कटिंग यूनिट “”अरिहन्त उद्योग”” के अंतर्गत गुणवत्ता से भरपूर होम्योपैथिक दवाइयों का विनिर्माण करवाकर जनसाधारण की सेवा के लिए उचित मूल्यों पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोट्सइमेज हेल्थकेयर(इण्डिया)का एक ही उद्देश्य है-स्वस्थ,शिक्षित,सम्पन्न भारत।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार

संभल में शाही जामा मस्जिद के सदर चीफ और...

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले...