हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के महिला और पुरूषों ने होली से 2 दिन पहले फूलों की होली खेल, दिया भाईचारे का संदेश
ग्लोबलटुडे/रामपुर[सऊद खान]: देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जहां धार्मिक मुद्दों को लेकर हवा दिए जाने की बयार जारी है वहीँ रामपुर में राजनीति से हटकर मुस्लिम और हिन्दू समुदाय के महिला और पुरूषों ने होली से 2 दिन पहले फूलों की होली खेल कर भाईचारे का संदेश दिया है।
मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान की अगवाई में रामपुर के अंबेडकर पार्क में दर्जनों हिन्दू- मुस्लिम समुदाय के महिला और पुरुष दोनों ने होली के पवित्र त्यौहार से 2 दिन पहले भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश करते हुए पहले तो फूलों से और फिर अबीर गुलाल से जमकर होली खेली l इसके अलावा एक दूसरे को गले लगा कर होली की मुबारकबाद भी दी है l
फरहत अली खान के मुताबिक हमारे देश में सभी धर्मों के लोग एक साथ मिल जुल कर रहते हैं, वहीँ होली के पावन त्यौहार के मौके पर मुस्लिम समाज के महिला और पुरुषों ने हिंदू भाइयों के साथ फूलो और रंगों होली खेल कर भाईचारे का संदेश दिया है
मारिया फरहत के मुताबिक रामपुर में सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। हम सब लोग होली खेलने के लिए यहां पर एकत्र हुए हैं। होली भाईचारे का संदेश देती है और हम सब भाई-बहनों ने एक साथ मिलकर होली खेली है। साथ ही देश को शांति और भाईचारे का संदेश दिया है l
मुनीश शर्मा के मुताबिक हम लोग हर साल एक साथ मिलकर होली का पावन त्योहार इसी तरह से एक साथ मिलजुल कर मनाते हैं और आज भी हिन्दू -मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलजुल कर होली खेल यहां पर फूल और रंगों से होली खेल कर देश में एकता और शांति का संदेश दिया है l
5 Attachments