होशियार… अपने बच्चों की हिफाज़त करें, देखें किस तरह बच्चों को चुरा रहे बच्चा चोर

0
486
Bachcha Chor,CCTV, Moradabad
होशियार।।। अपने बच्चों की हिफाज़त करें, देखें किस तरह बच्चों को चुरा रहे बच्चा चोर

बच्चा चोरी की ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी जिसके आधार पर पुलिस इन बच्चा चोरों को ढूंढ रही है

ग्लोबलटुडे, 10 अक्तूबर -2019
तस्कीन फ़य्याज़ की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस की नाक के नीचे से 8 महीने के बच्चे की चोरी ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र के रोडवेज़ बस अड्डे पर पर रात पति से झगड़कर पिछले दो महीन से रह रही रानी के 8 माह के बेटे हसन को एक महिला पुरुष चुराकर ले गये, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।

मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र में रहने वाली रानी का अपने पति हनीफ से विवाद चल रहा है। रानी अपने पति को छोड़कर अपने 8 माह के बेटे हसन के साथ कभी रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में तो कभी रोडवेज बस अड्डे के वेटिंग रूम में रह रही थी।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

रानी के मुताबिक उसे रात में एक महिला पुरुष मिले जिन्होंने उससे बातें कीं और इससे अच्छे संबंध बना लिए और रात को उसे कोई नशीली दवाई पानी में मिलाकर पिला दी। जब वो वहीं फ़र्श पर लेट गई, तो उसके सोये हुए बेटे को रात 11:22 बजे के क़रीब रोडवेज चौकी के आगे से ये महिला व पुरुष चुराकर ले गये।

रानी की शिकायत पर थाना गलशहीद पुलिस ने अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

ये भी पढ़ें:-