न्यूज़ वेबसाइट का बड़ा दावा- 370 से अधिक सीटों की वोट गिनती में पाया गया बड़ा अंतर, विरोधी पार्टियों ने चुनाव आयोग से मांगी सफाई

Date:

370 से अधिक सीटों की वोट गिनती में पाया गया बड़ा अंतर, विरोधी पार्टियों ने चुनाव आयोग से मांगी सफाई

ग्लोबलटुडे/दिल्ली/वेबडेस्क: लोकसभा चुनाव तो खत्म हो गए और नतीजे भी आ गए जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। लेकिन चुनाव के नतीजों को लेकर अभी भी लोगों में शंका बनी हुई है और वो संतुष्ट नज़र नहीं आ रहे।
लोगों की शंका को और गहराने का काम किया है एक समाचार वेबसाइट ने, जिसकी खबर को लेकर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन(EVM) का विवाद फिर से शुरू हो गया है।
समाचार वेबसाइट ने सनसनीखेज दावा करते हुए लिखा है कि उसने 370 से अधिक लोकसभा सीटों पर ईवीएम वोटों की गिनती में बड़ा अंतर पाया है।
लोकसभा चुनाव 2019 -गठबंधन प्रत्याशी शफीकुर्ररहमान का समर्थको के साथ ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थल पर हंगामा , क्षतिग्रस्त पाया गया ईवीएम स्ट्रांगरूम
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीटों पर सात चरण में मतदान हुआ था। नतीजे आने पर बीजेपी 303 सीट जीत कर सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर आयी। वहीँ भाजपा के बाद कांग्रेस पार्टी ने कुल 52 सीटों पर ही जीत दर्ज की।
न्यूज़ वेबसाइट “द क्विंट” ने दावा किया है कि उसने चुनाव आयोग के दो सेट आंकड़ों का अध्ययन किया। पहला सेट था वोटर टर्न आउट या ईवीएम में दर्ज की गई वोटिंग का और दूसरा सेट था चुनाव 2019 के बाद ईवीएम में की गई वोटों की गिनती का। वेबसाइट के मुताबिक, पहले से चौथे चरण के चुनावों में उसने 373 सीटें ऐसी पाईं, जहां आंकड़ों के दोनों सेट में अंतर मिला। वेबसाइट ने कई लोकसभा सीटों पर सामने आए इस अंतर को मिसाल के लिए स्पष्ट रूप से दिखाया है।
वेबसाइट ने अपने रिसर्च में पाया है कि चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु की कांचीपुरम सीट पर 12,14,086 वोट पड़े, लेकिन जब सभी EVM की गिनती हुई तो 12,32,417 वोट निकले। वेबसाइट दावा कर रही है कि उसने अपनी रिसर्च में पाया कि यहां जितने वोट पड़े, गिनती में उससे 18,331 वोट ज़्यादा वोट निकले। इसी तरह निर्वाचन आयोग के मुताबिक, तमिलनाडु की ही दूसरी सीट धर्मपुरी पर 11,94,440 वोटरों ने मतदान किया, लेकिन जब गिनती हुई, तो वोटों की संख्या में 17,871 का बढ़ोत्तरी हुई और कुल गिनती 12,12,311 वोटों की हुई।
इसके अलावा चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट के EVM में कुल 10,88,206 वोट पड़े, लेकिन 10,98,112 वोटों की गिनती हुई। यानी यहां भी वोटों में 9,906 की बढ़ोत्तरी देखि गयी। द क्विंट के मुताबिक, पहले चार चरण में 373 सीटों के लिए वोट पड़े। वोटों की गिनती के बाद इनमें 220 से ज़्यादा सीटों पर मतदान से ज़्यादा वोटों की गिनती दर्ज की गयी जबकि बाकी सीटों पर वोटों की संख्या में कमी पाई गई।

जवाब देने के बजाय चुनाव आयोग ने सारे आंकड़े ही हटा लिए

द क्विंट ने दावा किया है कि 7 मई को उसने मेल कर चुनाव आयोग से आंकड़ों में फर्क के बारे में सवाल किया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने द क्विंट से संपर्क कर कहा कि जल्द हमें जवाब मिल जाएगा। क्विंट का दावा है कि उसी दिन निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eciresults.nic.in से “final voter turnout” का टिकर अचानक ग़ायब हो गया।
जब उसने आयोग से पूछा कि वेबसाइट के टिकर से आंकड़े क्यों हटाए गए, तो आयोग ने कोई जवाब देना जरूरी नहीं समझा। उसी शाम वेबसाइट को चुनाव से एक ईमेल आया। अपने मेल में आयोग ने सिर्फ एक संसदीय क्षेत्र में वोटिंग में फर्क पर सफाई दी थी। आयोग ने लिखा था कि आंकड़े अधूरे हैं। जल्द ही उन्हें दुरुस्त कर लिया जाएगा।
इसके बाद वेबसाइट ने बाकी संसदीय क्षेत्रों के आंकड़ों में पाए गए अंतर पर चुनाव आयोग से फिर जानकारी लेनी चाही। उसने अपने ईमेल में पहले से चौथे चरण के सभी आंकड़ों का हवाला दिया। ईमेल में क्विंट ने आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए सभी आंकड़े भी संलग्न किए हैं और वे अब भी चुनाव आयोग के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ट्वीट कर इस मामले में चुनाव आयोग से सफाई मांगी है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि वोटों की संख्या और ईवीएम के वोटों की गिनती में काफी फ़र्क़ पाया गया है। चुनाव आयोग को इन विसंगतियों के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।


दरअसल अगर वोटिंग की संख्या और वोटों की गिनती की संख्या में अंतर का दावा अगर सही पाया जाता है तो उम्मीदवार वोटों की दोबारा गिनती की मांग कर सकते हैं।
 

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रामपुर: सीएमएस का अस्पताल में छापा, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

रामपुर(रिज़वान ख़ान): केंद्र व प्रदेश की सरकारों की प्राथमिकता...

Parliament Election 2024: SSP Srinagar visits various camping locations across district

Srinagar, May 03: In anticipation of the forthcoming Parliamentary...