Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | मुरादाबाद
यूपी के जनपद में मुरादाबाद (Moradabad) के थाना मूंढापांडे इलाके में अस्सी दिनों से चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन स्थल पर आज मुरादाबाद के पूर्व विधायक सौलत अली (Saulat Ali), शूटर पूनम पंडित (Poonam Pandit) के साथ दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे 09 के दलपतपुर से पैदल यात्रा निकालकर नियामतपुर इकटोरिया टोल प्लाजा पर पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया।
किसानों के पास धरना स्थल पर पहुंची पूनम पंडित(Poonam Pandit) और सपा के पूर्व विधायक सोलत अली ने केन्द्र की भाजपा (BJP) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार अपनी ज़िद पर अड़ी हुई है और देश के अन्नदाता की आवाज़ को दबाने में लगी हुई है। इससे पहले जो सरकारें रहीं हैं उन सरकारों ने पूंजी पतियों को जेल भेजा था, जब से केन्द्र में भाजपा सरकार आई है तब से पूंजी पति इस सरकार में लम्बे लम्बे घोटाले कर विदेश भाग रहे हैं।
पूनम पंडित ने कहा कि यह सरकार पढ़े लिखे नौजवानों नौकरी देने के बजाए उनसे पकौड़े तलने को कह रही है। आज का नौजवान बे रोज़गार घूम रहा है और आज के समय में गरीब की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है। इस सरकार ने इतनी महंगाई कर दी है कि गरीब जनता अपने परिवार का पालन-पोषण करने में असमर्थ है। डीजल ,पेट्रोल , रसोई गैस , खाने की समाग्री के भाव आसमान छू रहे हैं , जनता इन्हें अब विधानसभा चुनाव में एक डोज लगायेगी और दूसरी डोज 2024 के चुनाव में लगायेगी तब जाकर इस भाजपा सरकार को जनता अपने मत की ताक़त दिखाएगी। अगर यह भाजपा सरकार इन तीन काले कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो किसान पूरे उत्तर प्रदेश में जगह-जगह जाकर भाजपा प्रत्याशियों को हराने का काम करेंगे।
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित