जनपद रामपुर में शहर विधानसभा की सीट पर बयानबाज़ी का दौर जारी है। इस बीच सांसद आजम खान के पुत्र अब्दुल्लाह आजम ने कमिश्नर मुरादाबाद आंजनेय कुमार को बिना नाम लिए नौकरी छोड़ कर चुनाव मैदान में आकर मुकाबला करने का चैलेंज कर डाला है।
अब्दुल्लाह आजम(Abdullah Azam) ने कहा कि मैं तो कहता हूं अगर इतनी अदावत है अगर इतनी दुश्मनी है और इतनी नफरत है रामपुर वालों से तो वह लोग दूसरे शहर में बैठकर रामपुर का चुनाव लड़ा रहे हैं नौकरी से इस्तीफा दीजिए पर्चा भरिए फिर देखेंगे रामपुर वाले किसका इंतकाब करते हैं अगर इतना ही शौक हैं सियासत का तो गरीबों पर जुल्म मत करो मत करो गरीबों पर जुल्म मत करो उन बेगुनाहों पर जुल्म जिनके पास अपनी बात तक रखने का पैसा नहीं है मत करो उन पर जुल्म सिर्फ इसलिए कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीता या जा सके इसलिए पूरे शहर को जंग का मैदान बना दोगे आप शरीफ लोगों को धमकाओगे आप फोन करके थाने बुलाओगे आप एटीएम बना दोगे रामपुर वालों को आप आपने साथ हुए हर जुल्म का बदला लेना है बदला लेना अपने साथ हुए हर जुल्म का बदला लेना हमारे साथ हुए हर जुल्म का बदला लेना उन आजम भाई को जिसे तुम दिल से आजम भाई मानते हो उसके साथ हुए हर जुल्म का बदला लेना है।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया
- वेनिस में होगी अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज़ की शादी
- देशभर में ईद का जश्न, मस्जिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई
- आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे
- ईद-उल-फितर 2025: ईद की नमाज अदा करने आए मुसलमानों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल, दिखी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की खूबसूरत तस्वीर