Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
एटीएस की सूचना पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक होने की आशंका के चलते निरस्त कर दी गई। जिसके बाद परीक्षा देने आये छात्रों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।
वहीं सम्भल में भी परीक्षा निरस्त होने के बाद छात्रों से आंसरशीट वापस ले ली गई। इस दौरान अधिकारियों ने छात्रों को समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया।
लेकिन छत्रों ने ग्लोबलटुडे से बात करते हुए नाराज़गी जताई और आक्रोश व्यक्त किया। यहाँ पेपर निरस्त होने को लेकर छात्र-छात्राओं में रोष और गम का माहौल है।
छात्रों ने कहा कि हम पूरे साल मेहनत करते हैं और कुछ लोगों की वजह से हमारा पेपर निरस्त हुआ है जो कि यूपी सरकार की विफलता है। छात्रों ने मांग की कि जो लोग ऐसा करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इससे पहले जो लोग पकड़े गए थे उनके खिलाफ कार्यवाही होती तो आज फिर इस तरह ना होता।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया
- वेनिस में होगी अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज़ की शादी
- देशभर में ईद का जश्न, मस्जिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई
- आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे
- ईद-उल-फितर 2025: ईद की नमाज अदा करने आए मुसलमानों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल, दिखी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की खूबसूरत तस्वीर
- गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए