सरकारी तंत्र पूरी शिद्दत व श्रद्धा से कांवड़ियों की सुरक्षा सेवा में मुस्तैद

Date:

सरकारी तंत्र पूरी शिद्दत व श्रद्धा से कांवड़ियों की सुरक्षा सेवा में मुस्तैद रहकर रात भर सड़कों पर शिव भक्तों के साथ उनकी निगरानी करता रहा।

सम्भल(मुजम्मिल दानिश): न धूप की चिंता न बारिश का खौफ बस मन में एक ही लगन लिए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर अपने शिवालयों की ओर कांवड़ियों के कदम बढ़ते जा रहे हैं।

भगवा रंग में सराबोर दिख रहा हरिद्वार से संभल तक कौतूहल बना है। यहां का नजारा देखते ही बन रहा है।

शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा-सुरक्षा में उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन दिन रात जुटा है।

हरिद्वार-जोया रोड पर जो थाना असमोली का लगता है कावड़ियों की सेवा में पुलिस निगरानी रख रही है। इस बीच एसपी आलोक जायसवळ ने असमोली में अपनी पुलिस का जायजा ले रहे थे शिव भक्तों की राह में किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो जिस तरह से सरकार की मंशा है उसको पूरा कर सकें।

भगवान शिव की आराधना का पवित्र माह सावन में शिवरात्रि का पर्व कुछ अलग ही उल्लास लिए होता है। शिवरात्रि पर शिव को खुश करने के लिए शिव भक्त टोलियों में पवित्र गंगाजल से अपने इष्ट देव का पूजन कर अभिषेक करते हैं।

इस बार भी सुख समृद्धि की कामना के साथ निकल रहा कांवड़ियों का जत्था।

जनपद अमरोहा बॉर्डर से संभल के हाईवे की सड़कों से होते हुए जगह-जगह रात की पुलिस अधिकारी जायजा लेते नज़र आ रहे हैं। देर रात तक हर जगह पुलिस मुस्तैद दिखाई दे रही है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम

अक्टूबर 2023 में इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद...

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...