Viral Video: नाचते-नाचते कलाकार की मौत, जम्‍मू में माँ पार्वती बन नाच रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक

Date:

Dance Video Viral जवान लोगों में हार्ट अटैक के कारण मौत की घटनाएं एकाएक बढ़ गई हैं. कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक की बर्थडे पार्टी में मौत हुई. पिछले सप्ताह ही मैनपुरी में हनुमान के रोल में नाच रहे एक शख्स की मौत हो गई.

अब जम्मू में एक नौजवान कलाकार की नाचते-नाचते मौत की घटना सामने आई है.

कलाकार, पार्वती के रोल में ईस्टेज पर नाच रहा था. और नाचते-नाचते ही वह नीचे गिरा और फिर उठा ही नहीं.

घटना जम्मू की है जहाँ मंगलवार को बिश्नेह तहसील में जागरण का आयोजन किया गया था. इस दौरान योगेश गुप्ता नाम का कलाकार माँ पार्वती के रोल में नाच कर रहा था. कुछ देर तक डांस करने के बाद युवक अचानक जमीन पर गिरा और उठा ही नहीं. लोगों का लगा कि वह एक्टिंग कर रहा है लेकिन जब देर तक युवक नहीं उठा तो सह कलाकार ने उसे उठाया और उसको अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया. मौत का वजह क्टरों ने हार्ट अटैक बताई है.

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related