लोकसभा चुनाव: मुरादाबाद आगरा नेशनल हाइवे पर चेकिंग कर रही टीम ने पकड़े 1 लाख 7 हज़ार रुपये

Date:

लोकसभा चुनाव: मुरादाबाद आगरा नेशनल हाइवे पर चेकिंग कर रही टीम ने पकड़े 1 लाख 7 हज़ार रुपये

ग्लोबलटुडे न्यूज़/सम्भल: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में स्टेटिक टीम ने कार में एक लाख 7 हज़ार रूपये पकड़े हैं। यह रूपया मुरादाबाद- आगरा नेशनल हाइवे पर चेकिंग कर रही स्टेटिक टीम ने बरामद किया है। लोकसभा चुनाव के बिगुल के बाद स्टेटिक टीम ने चंदौसी में चेकिंग के दौरान ये रक़म पकड़ी है। टीम ने रूपये के बारे में संतोषजनक जवाब न देने पर केश को सीज़ कर लिया।

Black Money Siezed
पुलिस ने कार में पकड़ा गया ब्लैक मनी-फ़ोटो ग्लोबलटुडे

जब से आचार संहिता लागू हुई है जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान सम्भल तिराहे पर जांच टीम ने एक गाड़ी को रोका और गाड़ी की चेकिंग की। गाड़ी चालक के पास 1 लाख 7 हज़ार रुपये मिले। पुलिस ने कार चालाक से पूछ ताछ कर उसको नोटिस दे दिया है।

1 लाख से ज़्यादा रूपये होने पर देना होगा जवाब

दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद जैसे ही आचार संहिता लगी प्रशासन ने सभी स्टेटिक टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी चेक पॉइंट्स पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अगर एक लाख रूपये से ज़्यादा कैश किसी पर भी पकड़ा जाता है तो उसे ज़ब्त कर ली के आदेश हैं। कैश को लेकर आयकर विभाग की टीम पूछताछ करेगी, सही जवाब न देने पर कार्यवाही की जायेगी। लोकसभा चुनाव में काले धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए ये कड़े कदम उठाए गए हैं। हर प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर भी नज़र रखी जाएगी। चेकिंग के दौरान रकम पकड़ी जाती है तो संबंधित से पूछताछ की जाएगी। रकम कहां से आई, पूरा ब्योरा देना होगा। संतोष जनक जवाब न मिलने पर रकम जब्त कर ली जाएगी। कार्रवाई की जद में आ सकते है।

ये भी पढ़ें:-

मेरठ की जली बस्ती का हाल

ईमानदार रिक्शा वाला सोनू

किसने लगाई मेरठ की बस्ती में आग?

मारा गया अलक़ायदा का कमांडर

मुकेश अम्बानी के आ गए अच्छे दिन

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...

होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए

पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी...