मुंबई(इरफान): आज शाम बॉलीवुड के गलियारों में पूर्ण अंधेरा छाया रहा। प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक सतीश कौशिक की गुरुग्राम में हृदय गति के रुक जाने से मृत्यु हो गयी थी।
जाने-मानें एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की उम्र 66 साल थी। सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा स्थित शमशान घाट में संपन्न हुआ।
उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता, लेखक और निर्देशको के साथ निर्माताओं का भी तांता लगा दिखा, जिसमे बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर, संजय कपूर, जयंती लाल गड़ा के साथ लोकप्रिय लेखक जावेद अख्तर, इरफान जामियावाला, अनुपम खेर, सुधीर मिश्रा, मुकेश छाबड़ा, अशोक पंडित, विनोद वत्स, धर्मेंद्र गुप्ता,प्रवीण निश्चल, संजय स्वराज, सुशील शर्मा, के साथ टीवी और फिल्म के हज़ारों अभिनेता, लेखक और निर्देशको ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई और बाद में पंडित ने मृत आत्मा की शांति के लिए अंतिम परिक्रमा की और अंतिम विदाई दी।
अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी थी सतीश के निधन की जानकारी
एक्टर अनुपम खेर ने एक ट्वीट के जरिए सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, “जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है।’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने कभी भी सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लगना। जिंदगी आपएके बिना कभी भी पहले जैसी नहीं रहेगी सतीश। ओम शांति।”
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए
- गंजेपन का मुफ़्त इलाज कराना 65 लोगों को भारी पड़ गया, अस्पताल में हुए भर्ती
- अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई मूर्खतापूर्ण काम करेगा तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा: अयातुल्ला खामेनेई