Globaltoday.in|राहेला अब्बास|सम्भल
उत्तर प्रदेश में जनपद सम्भल(Sambhal) के बहजोई थाना इलाके के एक गांव में पुलिस बनकर 4 बदमाशों ने एक घर में घुसकर अवैध शराब बनाने के आरोप में छापेमारी कर थाने ले जाने के नाम पर पिता और उसकी 2 बेटियों को कार में बैठा लिया। जिसके बाद पिता का आरोप है कि गाँव से दूर ले जाकर जंगल मे उसकी दो बेटियों के साथ बेइज़्ज़ती की गई।
मामला थाने पहुँचा तो पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं। वहीं एसपी ने टीम गठित कर मामले की गहनता से जाँच पड़ताल कर जल्द आरोपियों क़क्त गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए है।
दरअसल बहजोई थाना इलाके के गांव में चार अज्ञात बदमाशों के द्वारा कर अवैध शराब बेचने के धंधे के आरोप में छापेमारी कर परिवार को थाने ले जाने के नाम पर पिता और उसकी 2 बेटियों को गाड़ी में बैठा कर दोनों बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।जिसमे लड़कियों के पिता दोनों बेटियों के साथ बेइज़्ज़ती करने का भी आरोप लगाया है।
दरअसल बहजोई थाना इलाके के चितौरा निवासी मोहम्मद के घर में 4 अज्ञात बदमाश खुद को पुलिस बताते हुए घर में घुस गए और घर में घुसकर अवैध शराब का धंधा होने के नाम पर छापेमारी शुरू कर दी।
घर में मौजूद आरिफ और उसकी दो बेटियों को शराब बेचने के आरोप में थाने ले जाने के नाम पर कार में बैठा लिया और गांव से दूर ले जाकर जंगल में पिता और उसकी दो बेटियों के साथ मारपीट करते हुए दोनों बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया।
बेटियों के पिता आरिफ का आरोप है कि शराब बनाने और बेचने के आरोप में कार सवार चार लोगों ने आकर घर में छापेमारी की और उसके बाद जंगल में ले जाकर उसकी दो बेटियों की साथ बेज्जती की गई और उसके करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों बेटियों को छोड़कर चारों बदमाश मौके से फरार हो गए।
वहीं पीड़ित बेटी का भी आरोप है कि उनको कार में बैठा कर जंगल में ले जाने के बाद बेज्जती की गई और फिर उनको छोड़ दिया गया। पिता मोहम्मद आरिफ अपनी दो बेटियों को लेकर वापस घर पहुंचा और उसके बाद परिवार को साथ लेकर घटना की जानकारी देने के लिए बहजोई थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी कर पीड़ितों के बयान और पिता की तहरीर के आधार पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पिता और उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही के साथ ही दोनों लड़कियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद को मिली तो पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने घटना की जानकारी कर घटना की जनता के साथ जांच पड़ताल के लिए टीम गठित कर दी है और घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश भी दिए हैं।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया
- वेनिस में होगी अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज़ की शादी
- देशभर में ईद का जश्न, मस्जिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई
- आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे