नई दिल्ली: आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को स्वर्गीय श्री पूरन चन्द जैन एवम स्वर्गीय श्रीमती दर्शनी देवी जैन की स्मृति में फ्री मेडिकल जांच एवम दवा वितरण शिविर का आयोजन आइडियल होम्योपैथिक फाउंडेशन एवम लोकल शॉपिंग सेंटर मार्किट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अरिहंत होम्योपैथिक सेंटर शॉप नंबर 42 डी डी ए मार्किट जी टी बी एंक्लेव में किया गया।
शिविर का आयोजन श्री अरविन्द जैनकमल द्वारा किया गया, जिसमे एडविन बायोटेक, एल डी डी बायोसाइंस लोटसइमेज हेल्थकेयर एवम व्हीजल फार्मा द्वारा दवाइयों का निशुल्क वितरण सभी मरीजों को किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की जांच करवाई गई एवम दवाइयां बांटी गयीं।
शिविर में डॉक्टर अमित मिश्रा जी, दीपक जी, ज्योति जी, मधुमालिनी जी, मनीषा जी, निशा जी शुभकामना जी और शिवांगी कुमारी जी ने अपनी धर्मार्थ सेवाएं देकर मेडिकल कैंप को सफल बनाया। साथ ही इस कैंप को सफल बनाने में अनवर अली जी दीपांशु जी गणेश भट्ट जी हरिकेश जी कल्पना जी मोहित जी मृणाल जी नरेंद्र जी पवन जी प्रेम कुमार जी रंगनाथ मिश्र जी विक्रम जी का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मीडिया क्षेत्र से राजेश जी(प्रेमांध)राजकुमार जी दीपक जी(मीडिया 18 न्यूज)अशरफ जी(एशिया टाइम्स)एवम श्री जमशेद इकबाल जी(इण्डिया टुडे ग्रुप) की उपस्थिति विशेष रूप से सराहनीय रही।
कैंप के समापन पर कैंप के विषय में जानकारी देते हुए कैंप के आयोजक एवम लोटसइमेज हेल्थकेयर के श्री अरविंद जैन, कमल एवं कल्पना जी ने बताया कि हम लोग इस तरह के कैंप का आयोजन हर महीने के पहले रविवार को पिछले 33 वर्ष से निरंतर करते आ रहे हैं क्योंकि बचपन से ही हमारा ध्येय समाज के जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना रहा है और इसी उद्देश्य की पूर्ति की लिए हम निरंतर फ्री मेडिकल कैंप करते आ रहे हैं।
क्योंकि हमारा सपना है कि हमारा देश
*स्वस्थ और संपन्न भारत
बने और पूरा विश्व हमारे महान भारत देश के दिखाए मार्ग पर चले*
और इसी उम्मीद इसी कामना के साथ हम देश के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं
अगले फ्री कैंप का आयोजन उपरोक्त स्थान पर ही 5 नवम्बर 2023 को किया जायेगा।
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए