मुरादाबाद और अलीगढ़ हाइवे पर सुबह करीब 8 बजे एक तेज़ रफ़्तार कार सड़क पार कर रहे बंदर को बचाने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गई।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और अलीगढ़ हाइवे पर आज सुबह करीब 8 बजे एक तेज़ रफ़्तार कार सड़क पार कर रहे बंदर को बचाने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गई। कार कुंदरकी की तरफ से मुरादाबाद जा रहे एक गैस के कन्टेनर में से जा टकराई। कार टकराने के बाद ट्रक और पेड़ के बीच में फंसकर बुरी तरह चकनाचूर हो गई।
हादसे के दौरान कार में सवार 3 लोगों में 2 की मोके पर ही मौत हो गई। तीसरे घायल शख्स ने अस्पताल जाकर दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के दौरान रोड पर जाम लग गया। एक्सीडेंट कार को जेसीबी की मदद से ट्रक ओर पेड़ के बीच से निकाला गया।
हादसे का शिकार तीनों शख्स एक्सिस बैंक में कार्यरत थे, जिसमें से एक मैनैजर थे।
रविवार की सुबह लगभग 8 बजे एक तेज़ रफ़्तार कार मुरादाबाद की तरफ से कुंदरकी की जा रही थी। जब इनकी कार मुरादाबाद अलीगढ़ हाईवे स्थित डोमघर के पास से गुज़र रही थी तभी सड़क पर एक बंदर आ गया। बंदर को बचाने के चक्कर में कार कुंदरकी की ओर से मुरादाबाद की तरफ जा रहे गैस कन्टेनर से जा टकराई। हादसे में कार पेड़ और ट्रक के बीच में फंसकर बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसा देखकर मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
- Search, Seizure in Baramulla in connection With Muslim League (Masrat Alam Faction) Activities: Police
- यमन के बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 38 लोग मारे गए, 100 से अधिक घायल: रिपोर्ट
- अफगान तालिबान ने अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए 500,000 हथियार आतंकवादियों को बेचे: ब्रिटिश मीडिया
- संभल हिंसा: SIT ने संभल हिंसा मामले में दाखिल की चार्जशीट..कहा फायरिंग का मकसद दहशत फैलाना
- रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात