देश भर में कोरोना महामारी भयावह रूप धारण करती जा रही है। ऐसे हालात में विदेशों से ऑक्सीजन सप्लाई के रूप में आई मदद के बावजूद मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे हालात में अब निजी कंपनियां भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी महसूस करते हुए मदद के लिए आगे आ रही हैं।
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की एक फैक्ट्री ने भी सीएसआर फंड से ऑक्सीजन सप्लाई का बीड़ा उठाते हुए पूरे रामपुर सहित उत्तर प्रदेश के 5 जिलों मैं ऑक्सीजन सप्लाई देने यह घोषणा की है।
देश भर में मशहूर शराब बनाने वाली एक अग्रणी कंपनी ने कोरोना महामारी में अपने सीएसआर फंड से ऑक्सीजन सप्लाई देकर लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। डिस्टीलरी प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार को रामपुर सहित 5 जनपदों में ऑक्सीजन सप्लाई किए जाने की पेशकश की है। फैक्टरी प्रशासन द्वारा बाकायदा इसका खाका तैयार कर लिया गया है और यह फैक्ट्री अब करोना काल में लोगों की मदद करने जा रही है।
कम्पनी के डायरेक्टर के पी सिंह के मुताबिक जैसी कोरोना की भयावह स्थिति है और हजारों लोग प्रतिदिन मौत के मुंह में जा रहे हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें। सिंह का कहना है कि इस महामारी से निपटना सरकार के अकेले बस की बात नहीं है। इसलिए हमने संकल्प लिया है कि उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में ऑक्सीजन जनरेटर का प्लांट लगवाएंगे जिसके लिए मशीनों का आर्डर कर दिया गया है, 30 से 35 दिन में हमें उम्मीद है मशीनें आ जाएंगी। सरकार का निर्दशानुसार प्लांट लगाए जायेंगे। इनिशियली 5 जिले सीमित किए हैं जिसमें रामपुर है, प्रयागराज है, महोबा है, चित्रकूट है, बांदा है। इसमें हम लोग गोवेर्मेंट मशीनें के साथ मिलके जल्दी से अपने कार्य को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
- हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल, ईरान के खामेनेई ने कहा- लड़ाई जारी रहेगी
- ट्रंप, मेलोनी और मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है: इतालवी पीएम ने ऐसा क्यों कहा?
- विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी भारतीय भाषाओं को एक-दूसरे के क़रीब आना होगा: डॉ. शम्स इक़बाल
- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, दिग्गजों ने दी बधाई
- इजरायली कैदियों की रिहाई के बावजूद नेतन्याहू ने 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को रोका, हमास की प्रतिक्रिया
- सूडान के व्हाइट नील राज्य में फैला हैज़ा, तीन दिनों में 83 लोगों की मौत