Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
मथुरा में पीएफआई (PFI) प्रतिबंधित संगठन से संबंध होने के आरोप में पुलिस ने जिन चार युवकों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक युवक आलम रामपुर का रहने वाला है।
मथुरा से मिली जानकारी के आधार पर एलआईयू ने युवक के घर पहुंच कर उसके बारे में जानकारी हासिल की।
आलम के माता-पिता जो रामपुर में रहते हैं है कि उनका बेटा पिछले कई सालों से दिल्ली में रहकर टैक्सी चलाता है। उसकी कार में कौन बैठा हुआ है उसे क्या पता है। उसका किसी भी संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है।
गिरफ्तार मोहम्मद आलम की माँ नईम जहां से हमने बात की तो उन्होंने बताया,” सच्चाई यह है मेरा बेटा गाड़ी बुकिंग पर लेकर मथुरा जा रहा था। मथुरा से पहले टोल पर उसको पकड़ लिया गया। उसमें तीन लोग और थे यह नहीं पता वह लोग कौन थे… उसने तो बुकिंग की थी। मेरा बेटा 10 साल पहले से गाड़ी चला रहा है… बुकिंग की गाड़ी चलाता है। उस रोज भी बुकिंग लेकर मथुरा जा रहा था। वहां पकड़े गए और रात उनका चालान कर दिया। यह 10 साल से दिल्ली में है। रामपुर मैं महीना 2 महीने में आ जाते थे एक आद दिन रुकते थे और चले जाते थे। मेरा बेटा शादीशुदा है उसकी त्रिलोकपुरी की ससुराल है और सुंदर नगरी में वह रहता है। मेरा बच्चा साफ-सुथरी छवि का है और ज्यादा उम्र भी नहीं उसकी कुल 27 साल की उम्र है।
आलम की माँ ने बताया,” उस के घर कई अधिकारी भी आए थे। हमारे पास पूछताछ करने के लिए और कभी भी मैंने ऐसी कोई गलत हरकत अपने बेटे में नहीं देखी। मेरे दो बच्चे और हैं जो दिल्ली में रहते हैं। एक कारचोब का काम करता है और दूसरा वाला एक और गाड़ी चलाता है। आलम पहले दिल्ली में बहन के पास रहता था और जब से शादी हुई है उसके बाद से वे अलग रहता है। आलम की माँ ने कहा हम इंसाफ मांगते हैं और मेरा बेटा बेकसूर है उसे किसी भी केस में नहीं रखा जाए।
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा था कि उसने मथुरा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे संबद्ध संगठनों से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान मलप्पुरम के सिद्दीकी, मुजफ्फरनगर के अतीक-उर रहमान, बहराइच के मसूद अहमद और रामपुर के आलम के रूप में की थी।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी