गिरफ़्तार आलम की माँ ने कहा,”मेरा बेटा कई साल से दिल्ली में टैक्सी चलाता है,उसकी कार में कौन बैठा है उसको क्या पता

Date:

Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर

मथुरा में पीएफआई (PFI) प्रतिबंधित संगठन से संबंध होने के आरोप में पुलिस ने जिन चार युवकों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक युवक आलम रामपुर का रहने वाला है।

मथुरा से मिली जानकारी के आधार पर एलआईयू ने युवक के घर पहुंच कर उसके बारे में जानकारी हासिल की।

आलम के माता-पिता जो रामपुर में रहते हैं है कि उनका बेटा पिछले कई सालों से दिल्ली में रहकर टैक्सी चलाता है। उसकी कार में कौन बैठा हुआ है उसे क्या पता है। उसका किसी भी संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है।

गिरफ्तार मोहम्मद आलम की माँ नईम जहां से हमने बात की तो उन्होंने बताया,” सच्चाई यह है मेरा बेटा गाड़ी बुकिंग पर लेकर मथुरा जा रहा था। मथुरा से पहले टोल पर उसको पकड़ लिया गया। उसमें तीन लोग और थे यह नहीं पता वह लोग कौन थे…  उसने तो बुकिंग की थी। मेरा बेटा 10 साल पहले से गाड़ी चला रहा है… बुकिंग की गाड़ी चलाता है। उस रोज भी बुकिंग लेकर मथुरा जा रहा था। वहां पकड़े गए और रात उनका चालान कर दिया। यह 10 साल से दिल्ली में है। रामपुर मैं महीना 2 महीने में आ जाते थे एक आद दिन रुकते थे और चले जाते थे। मेरा बेटा शादीशुदा है उसकी त्रिलोकपुरी की ससुराल है और सुंदर नगरी में वह रहता है। मेरा बच्चा साफ-सुथरी छवि का है और ज्यादा उम्र भी नहीं उसकी कुल 27 साल की उम्र है।

आलम की माँ ने बताया,” उस के घर कई अधिकारी भी आए थे। हमारे पास पूछताछ करने के लिए और कभी भी मैंने ऐसी कोई गलत हरकत अपने बेटे में नहीं देखी। मेरे दो बच्चे और हैं जो दिल्ली में रहते हैं। एक कारचोब का काम करता है और दूसरा वाला एक और गाड़ी चलाता है। आलम पहले दिल्ली में बहन के पास रहता था और जब से शादी हुई है उसके बाद से वे अलग रहता है। आलम की माँ ने कहा हम इंसाफ मांगते हैं और मेरा बेटा बेकसूर है उसे किसी भी केस में नहीं रखा जाए।

ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा था कि उसने मथुरा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे संबद्ध संगठनों से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान मलप्पुरम के सिद्दीकी, मुजफ्फरनगर के अतीक-उर रहमान, बहराइच के मसूद अहमद और रामपुर के आलम के रूप में की थी।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack

Assures Strict action would be taken against the perpetrators...

अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया

विदेशी मीडिया के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका ने दुनिया...

फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक

रामपुर: पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.